देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। इसी बीच में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में लगाया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ते मामले को लेकर कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो कोई और कदम उठाया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के लोगों से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले पूरे देश में बुधवार को सात हजार से अधिक मामले आए। गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के नए वेरियंट की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों से मध्यप्रदेश का भी जुड़ाव रहता है, जिस कारण से मध्य प्रदेश में मामले बढ़ रहे हैं। कहा कि ओमीक्रॉन का मामला तेजी से बढ़ रहा है, ब्रिटेन, अमेरिका जैसे देशों में एक लाख से अधिक मामले आ रहे हैं। इसलिए जरुरी है कि भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए। साथ ही वैक्सीन का टीका जल्द से जल्द लगवा लें। उन्होंने कहा कि इस बढ़ते मामले को लेकर अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा।
ओमीक्रॉन के 64 नए मामले
गुरुवार को चार राज्यों में ओमीक्रॉन के 64 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल संख्या 325 पहुंच गई है। तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले मिले हैं। वहीं, दिल्ली में ओमिक्रोन बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक के दौरान कहा कि तेजी से बढ़ते मामले के हिसाब से तैयारी की जा रही है, इसलिए हमने 3,00,000 टेस्ट रोजाना करने की कैपेसिटी बनाई है।
कहां क्या क्या है पाबंदी?
- दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी की ओर से कुछ पाबंदी लगाई गई है, जिसके तहत किसी भी होटल, बार व रेस्टोरेंट में 50 फीसद सिटिंग की अनुमति दी गई है। 31 दिसंबर तक यहां कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा।
- नए साल व क्रिसमस के आयोजनों पर भी दिल्ली में रोक लगा दी गई है।
- मुबंई में किसी भी पॉर्टी या कार्यक्रम में 50 फीसद लोगों को ही मंजूरी दी गई है और यदि कोई कार्यक्रम ओपेन स्पेस में होता है तो 25 फीसद ही लोग जा सकते हैं। अगर 1 हजार लोग आते हैं तो परमिशन लेनी होगी।
- कर्नाटक में नए साल के दौरान कोई आयोजन नहीं किया जाएगा।
पुडुचेरी में लॉकडाउन
यहां दो जनवरी तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। रात के 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाई गई है। हालाकि क्रिसमस और न्यू ईयर पर राहत दी जाएगी।