Omicron Coronavirus India Highlight : भारत में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 17 और मामले सामने आए जिनमें नौ मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर में, सात महाराष्ट्र के पुणे जिले में और एक मामला दिल्ली का है। इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 21 हो गई है। जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें से अधिकतर हाल में अफ्रीकी देशों से आए हैं या इस तरह के लोगों के संपर्क में थे। इसके साथ ही चार राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में ज्यादा संक्रामक स्वरूप के मामले सामने आए हैं। जयपुर में जो नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं जो हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं।

राजस्थान के चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया, ‘‘संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से नौ लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’महाराष्ट्र के पुणे जिले में सात लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों में नाइजीरिया से आई महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। वह नजदीकी पिंपरी-चिंचवड इलाके में अपने भाई से मिलने आई है। अधिकारी ने बताया कि महिला का भाई और उसकी दो बेटियां भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई हैं। वहीं, पिछले महीने के आखिरी सप्ताह फिनलैंड से पुणे लौटे एक अन्य व्यक्ति के भी ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या आठ हो गई है।

ओमिक्रोन से जुड़ी अहम बातें, यहां पढ़ें

Live Updates
02:04 (IST) 5 Dec 2021
केंद्र के कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं किया: दिल्ली सरकार के नोटिस पर अमेरिकन एयरलाइंस

केंद्र सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के एक दिन बाद अमेरिकन एयरलाइंस ने शनिवार को कहा कि उसकी न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान ने सभी मानदंडों का पालन किया है। नयी दिल्ली जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंताओं के मद्देनजर विदेश से यात्रियों के आगमन के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के कथित गैर-अनुपालन के लिए एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

01:17 (IST) 5 Dec 2021
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई पहचान

ओमिक्रॉन की सबसे पहले पहचान दक्षिण अफ़्रीका में हुई थी. इस वायरस में अब तक के सबसे ज़्यादा 55 म्यूटेशन बताए जा रहे हैं और उसमें 32 म्यूटेशन इसके स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं। दक्षिण अफ़्रीका में इस वेरिएंट के मामले तेज़ी से बढ़े और इसी के चलते दुनियाभर के देशों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरिएंट को “चिंता का विषय” बताते हुए इसका नाम ओमिक्रॉन रखा था।

23:07 (IST) 4 Dec 2021
बूस्टर डोज को लेकर असमंजस की स्थिति

40 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज का समर्थन करने के कुछ दिनों बाद, देश की शीर्ष जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं ने शनिवार को कहा कि उनकी सिफारिश राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए नहीं थी, क्योंकि इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए कई और वैज्ञानिक प्रयोगों की आवश्यकता है।

21:46 (IST) 4 Dec 2021
कर्नाटक में नियम और सख्त

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदमों की घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि किसी भी स्थान पर जहां कोविड संक्रमण के तीन या अधिक मामले होंगे, उसे क्लस्टर घोषित किया जाएगा। पहले यह सीमा 10 मामलों की थी।

20:33 (IST) 4 Dec 2021
मुम्बई में मिला ओमिक्रोन संक्रमित मरीज

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से लौटे मुंबई के एक निवासी को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से 24 नवंबर को मुंबई पहुंचे 33 वर्षीय यात्री की रिपोर्ट में ओमिक्रोन वायरस पाया गया है।

19:10 (IST) 4 Dec 2021
दिल्ली में कोरोना

शनिवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 51 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से किसी की भी मौत की खबर नहीं है। ओमिक्रोन के संदिग्ध मरीजों का इलाज जारी है, सरकार उनके रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

18:14 (IST) 4 Dec 2021
ओमिक्रोन से मौत की सूचना नहीं- डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से होने वाली मौतों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि नए वैरिएंट के मामले बढ़ने के बावजूद इससे अभी तक किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है।

17:04 (IST) 4 Dec 2021
कोरोना के मामलों में तेजी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 14 दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के कारण संबंधित राज्यों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि इन राज्यों के 13 जिलों में पिछले एक महीने में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं। कर्नाटक के तुमकुरु जिले ने 25 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच कोरोना के मामलों में 152 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उड़ीसा के ढेंकनाल जिले में पिछले 14 दिनों में 666 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कोरोना के मामलों में 736 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। कर्नाटक के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, केरल, तमिलनाडु को पत्र भेजे हैं।

16:26 (IST) 4 Dec 2021
विदेश से मेरठ पहुंचे 13 लोग गायब

उत्तर प्रदेश के मेरठ में विदेश से आए 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पिछले दिनों करीब 300 लोग विदेशों से मेरठ पहुंचे हैं, जिसमें से 13 को ट्रेस नहीं किया जा सका है। कर्मचारियों की एक टीम इन लोगों की तलाश में लगी हुई है। इन 13 में सात लोग अफ्रीकी देशों से लौटे हैं।

15:17 (IST) 4 Dec 2021
गुजरात में मिला ओमिक्रोन संक्रमित शख्स

गुजरात में ओमिक्रोन का पहला मामला जामनगर में सामने आया। जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था। उसका सैंपल पुणे भेजा गया है: राज्य स्वास्थ्य विभाग देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का यह तीसरा मामला है।

14:13 (IST) 4 Dec 2021
संसदीय पैनल ने की ये सिफारिश

कोविड-19 के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ पर बढ़ती चिंताओं के बीच संसदीय समिति ने कोविड-रोधी टीकों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किये जाने तथा कोरोना के नये स्वरूप पर काबू पाने के लिए बूस्टर खुराक की आवश्यकता की जांच के लिए अधिक अनुसंधान करने की सिफारिश की है। स्वास्थ्य पर संसदीय स्थायी समिति ने शुक्रवार को पेश अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि ‘इम्यूनोस्केप’ तंत्र विकसित कर रहे नए स्वरूप से गंभीरता से निपटा जाना चाहिए।

14:02 (IST) 4 Dec 2021
पूर्व मध्य रेलवे ने उठाया यह कदम

ओमिक्रोन के चलते पूर्व मध्य रेलवे भी कई एहतियाती कदम उठाने जा रहा है। रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी डॉक्टरों और नर्सो को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। रेलकर्मियों को टीका लगाने का भी अभियान तेज किया जा रहा है।

13:03 (IST) 4 Dec 2021
क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा हुआ छोटा

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा छोटा किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी। 9 दिसंबर को टीम साउथ अफ्रीका जाने वाली थी। वहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी020 मैच खेले जाने थे। अब टी 20 मैच बाद में खेले जाएंगे।

11:19 (IST) 4 Dec 2021
मदुरै में होटल में ऐसे लोगों की एंट्री पर रोक

तमिलनाडु के मदुरै में होटलों और मॉल में ऐसे लोगों की एंट्री रोक दी गई है जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगे हैं।

11:18 (IST) 4 Dec 2021
10 यात्रियों की तलाश

बेंगलुरु एयरपोर्ट से 10 यात्री 'गायब' हो गए और उनकी टेस्टिंग भी नहीं हो सकी। अब उनकी तलाश जारी है।

11:04 (IST) 4 Dec 2021
साउथ अफ्रीका से चंडीगढ़ आई महिला का कोरोना टेस्ट निगेटिव

एक महिला साउथ अफ्रीका से चड़ीगढ़ पहुंची थी जिनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, उन्हें 7 दिन क्वारंटीन किया गया था, 8वें दिन फिर से टेस्ट होना था, लेकिन वो घर पर नहीं मिली। उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत FIR दर्ज़ की गई है: यश पाल गर्ग, सचिव, स्वास्थ्य एवं नोडल अधिकारी, चंडीगढ़

10:34 (IST) 4 Dec 2021
डेल्टा से ज्यादा खतरनाक होने के प्रमाण नहीं!

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संबंधित लक्षणों के अन्य स्वरूप से ज्यादा खतरनाक होने या मौजूदा टीके या इलाज के इस पर अप्रभावी होने के संबंध में फिलहाल कोई सबूत नहीं हैं। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से एक खबर में यह बात कही गई है। ‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि ओमीक्रोन से संक्रमित दो लोगों ने सिंगापुर से मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमीक्रोन के संबंध में और अधिक जानकारियां और अध्ययन की जरूरत है और आने वाले सप्ताह में वैश्विक स्तर पर इसके और मामले आने की आशंका है।

10:11 (IST) 4 Dec 2021
ओमीक्रोन प्रभावित दक्षिण अफ्रीका भविष्य की झलक हो सकता है

डॉ सिखुलीले मोयो पिछले हफ्ते बोत्सवाना में अपनी प्रयोगशाला में कोविड-19 के नमूनों का विश्लेषण कर रहे थे, जब उन्होंने देखा कि ये नमूने दूसरों से आश्चर्यजनक रूप से अलग दिख रहे थे। कुछ ही दिनों में, दुनिया इस खबर से हिल उठी कि कोरोना वायरस का एक चिंताजनक नया स्वरूप सामने आया है, एक ऐसा स्वरूप जिससे दक्षिण अफ्रीका में कोविड के मामलों में नाटकीय उछाल देखा जा रहा है और जो इस बारे में एक झलक पेश कर रहा है कि वैश्विक महामारी अब किस दिशा में बढ़ रही है। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नये मामले नवंबर के मध्य में प्रतिदिन लगभग 200 से बढ़कर शुक्रवार को 16,000 से अधिक हो गए। स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने कहा कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गौतेंग में एक हफ्ते पहले ओमीक्रोन का पता चला था और तब से यह सभी आठ अन्य प्रांतों में फैल गया है।

09:24 (IST) 4 Dec 2021
भारत में हाइब्रिड इम्युनिटी

काफी दिनों से भारत में दूसरे देशों से कोरोना के कम मामले सामने आए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत में हाइब्रिड इम्यूनिटी है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में 2/3 जनता को कोरोना हुआ था। जिसके बाद टीकाकरण ड्राइव चली और ऐसे लोगों में हाइब्रिड इम्यूनिटी हुई है: अनुराग अग्रवाल, CSIR

08:33 (IST) 4 Dec 2021
यह है वैक्सीन का फायदा

सरकार ने वैक्सिनेश को और तेज करने की बात कही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं कि वैक्सीन इस नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर होगी या नहीं। वैसे जानकारों का कहना है कि गंभीर बीमारी से बचाने में वैक्सीन सहायक है।

08:31 (IST) 4 Dec 2021
तमिलनाडु पहुंचे तीन यात्रियों मे कोरोना की पुष्टि

सिंगापुर और ब्रिटेन से तमिलनाडु पहुंचे एक बच्चे सहित तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है और सरकार ने इन्हें ओमीक्रोन स्वरूप का मामला बताने वाली खबरों को खारिज करते हुए कहा कि जांच के बाद ही सामने आएगा कि ये कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुए हैं या नहीं।