Omar Abdullah News: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद, इंडिया गठबंधन में लगातार टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों के बाद तो लालू प्रसाद यादव से लेकर समाजवादी पार्टी, शिवसेना और शरद पवार की तरफ से भी खुलकर इंडिया गठबंधन की लीडरशिप पर सवाल खडे़ किए गए। अब कांग्रेस की पुरानी साथी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने भी कांग्रेस पार्टी को सलाह दे डाली है।
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को लेकर दिख रहे असंतोष पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन में अपने नेतृत्व को खुद साबित करना होगा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के चलते कांग्रेस की इंडिया गठबंधन में, सबसे अहम भूमिका है लेकिन उसे खुद अपनी जगह बनानी होगी।
कांग्रेस को खुद प्रूफ करना होगा- उमर अब्दुल्ला
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि संसद में सबसे बड़ी पार्टी होने तथा लोकसभा और राज्यसभा में नेता विपक्ष होने के कारण कांग्रेस की पूरे देश में प्रेजेंस है, जिस पर कोई अन्य पार्टी अपना दावा कर ही नहीं सकती है। इसीलिए कांग्रेस के नेता विपक्षी आंदोलन के स्वाभाविक प्रमुख नेता हैं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पूरे देश में प्रजेंस होने के चलते कांग्रेस की विपक्षी लीडरशिप में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के असंतोष का कारण यह है कि वह यह मानते हैं कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के लीडरशिप में बने रहने के लिए जरूरत के लिहाज से काम नहीं कर रही है और यही वजह है कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में लीडरशिप पर विचार करना होगा।
अरविंद केजरीवला ने क्यों लिखा अमित शाह को पत्र?
गठबंधन में सामंजस्य की कमी को बताया वजह
उमर अब्दुल्ला ने शरद पवार से लेकर लालू यादव तक के बयानों पर कोई सटीक जवाब तो नहीं दिया लेकिन यह जरूर कहा कि इंडिया गठबंधन में सामंजस्य की कमी है और यह एक चुनावी गठबंधन बनकर रह गया है जो कि अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है।
जम्मू कश्मीर के सीएम ने कहा कि चुनाव से अलग गठबंधन के अलग-अलग घटक दलों के बीच समय-समय पर बातचीत होनी चाहिए जिससे सभी राजनीतिक दल मुद्दों से परिचित हों और सरकार को घेरने का विस्तृत प्लान हो। नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक है और इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर बयान देना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
हालांकि उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की खूब तारीफ की और कहा कि विपक्षी गठबंधन के भीतर सोनिया गांधी सबसे बड़े राजनीतिक कद की नेता है और वह इस इंडिया गठबंधन में एकता बरकरार रखने में सबसे अहम भूमिका निभाती हैं। उमर अब्दुल्ला की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।