हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुटकी ली है। अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी वालों के लिए 2019 के बाद कश्मीर स्वर्ग बन गया है, तो बंगाल के कश्मीर बनने में क्या गलत है? साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाली लोग कश्मीर से प्यार करते हैं और हमसे बड़ी संख्या में मिलते हैं। ये बेवकूफाना कमेंट है। इसके लिए हम माफ कर देते हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल में एक चुनावी सभा में कहा था कि यदि टीएमसी दोबारा सत्ता में लौटती है तो बंगाल कश्मीर बन जाएगा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी थी। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी उनपर हमला बोला है। इधर बीजेपी नेता नुपूर शर्मा ने एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में उमर अब्दुल्ला को हिदायत दी कि वो टि्वटर से बाहर निकलें।

बताते चलें कि बंगाल में चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच लड़ाई तेज हो गयी है। दोनों ही दलों की तरफ से एक दूसरे को घेरने की तैयारी चल रही है।बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उनके पुराने सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है।

बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होना है। तीसरे चरण के लिए मतदान 6अप्रैल को होंगे, चौथे चरण के लिए मतदान 10अप्रैल को होने हैं। नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी और अधिकारी के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सबकी नजर उस सीट पर चली गयी है। राष्ट्रीय स्तर पर शुभेंदु अधिकारी चर्चाओं में आ गए हैं। कुछ दिन पहले तक शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के काफी करीबी सहयोगी माने जाते थे।