Okhla (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (8 फरवरी) को आए। ओखला से तीसरी बार आम आदमी के टिकट पर अमानतुल्लाह खान बिधायक बने। उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को लगभग 24 हजार मतों से हराया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के शिफा उर रहमान खान तीसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस की टिकट पर अरीबा खान चुनाव लड़े थे। अमानतुल्लाह खान को 88943 वोट मिले। भाजपा के मनीष चौधरी को 65,304 वोट मिले। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के शिफा उर रहमान को 39,558 वोट मिले।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

चुनाव आयोग के अनुसार ओखला से 23 राउंड की काउंटिंग के बाद अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के मनीष चौधरी को 23,639 मतों से हराया। अमानतुल्लाह 19 राउंड की काउंटिंग के बाद 33,330 मतों से आगे थे। भाजपा के मनीष चौधरी दूसरे नंबर पर रहे। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के शिफा उर रहमान तीसरे नंबर पर खिसक गए। 13 राउंड के बाद आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने 25934 मतों से बढ़त बनाई थी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के शिफा उर रहमान खान दूसरे नंबर पर थे। 9 राउंड की काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने 17584 मतों से आगे थे। 5 राउंड के बाद अमानतुल्लाह खान 9518 मतों से आगे थे। 3 राउंड की काउंटिंग के बाद अमानतुल्लाह खान ने 4475 मतों से आगे थे। पहले राउंड के बाद भाजपा के मनीष चौधरी 2260 मतों से आगे थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
आपअमानतुल्लाह खान88,943जीते
बीजेपी मनीष चौधरी 65,304हारे
AIMIM शिफा उर रहमान39,558हारे

अमानतुल्लाह खान मौजूदा समय में ओखला से आप के विधायक हैं। वो पिछले दो चुनावों से जीत दर्ज कर रहे हैं। अमानतुल्लाह पर पिछले कुछ समय में कई मुकदमे दर्ज हुए। वहीं बीजेपी के मनीष चौधरी दिल्ली नगर निगम वार्ड 187 सरिता विहार के पार्षद हैं। इस वजह से लड़ाई अच्छी बताई जा रही है। जबकि कांग्रेस ने ओखला के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा खान को उम्मीदवार बनाया। अरीबा वर्तमान में अबुल फजल वार्ड से पार्षद हैं।

2020 ओखला विधानसभा चुनाव परिणाम

अमानतुल्लाह खान साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी चुनावी मैदान में थे। इस चुनाव खान दूसरी बार आप के टिकट पर विधायक बने। उनको पिछली बार की अपेक्षा भी ज्यादा वोट मिले। खान को 1,30,367 वोट मिले। जबकि बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 58,540 वोट मिले। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी को 5,123 वोट मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
आपअमानतुल्लाह खान1,04,271जीते
बीजेपीब्रह्म सिंह39,739 हारे
कांग्रेसआसिफ मोहम्मद खान20,135हारे

2015 ओखला विधानसभा चुनाव परिणाम

साल 2015 की बात करें तो अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में थे। उनको चुनाव में 1,04,271 वोट मिले। जबकि बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में ब्रह्म सिंह को 39,739 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के तत्कालीन विधायक आसिफ मोहम्मद खान को 20,135 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
आपअमानतुल्लाह खान1,30,367जीते
बीजेपीब्रह्म सिंह58,540हारे
कांग्रेसपरवेज हाशमी5,123 हारे