ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत के बाद परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना के बाद नेपाल के छात्रों ने संस्थान में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही भी हुई। यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई करते हुए हंगामा करने वाले सभी छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया।
नेपाली पीएम ने लिया घटना का संज्ञान
सूत्रों के अनुसार KIIT विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक हजार से अधिक नेपाली छात्रों को परिसर खाली करने का निर्देश दे दिया। इसके बाद उन्हें कटक रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया। इसके बाद नेपाली छात्रों में गुस्सा भड़क गया। इस घटना का संज्ञान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी लिया है। उन्होंने छात्रों को मदद का आश्वासन भी दिया है।
केपी शर्मा ओली के अनुसार नेपाली छात्रों को जबरन बाहर निकाला गया और वहां की सरकार अधिकारियों के संपर्क में है। केपी शर्मा ओली ने कहा की नई दिल्ली में हमारे दूतावास ने ओडिशा में प्रभावित नेपाली छात्रों की मदद के लिए दो अधिकारियों को भेजा है। मामले को लेकर काठमांडू में भी नेपाली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय दूतावास के सामने नेपाली छात्रों ने प्रदर्शन किया और घटना की जांच की मांग की।
लखनऊ का रहने वाला है आरोपी छात्र
वहीं भुवनेश्वर पुलिस ने आत्महत्या मामले में संस्थान के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है। छात्र के भाई ने भुवनेश्वर के इंफोसिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। छात्र पर आरोप है कि वह मृतक छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। पकड़ा गया छात्र एयरप्लेन से शहर छोड़ने की कोशिश कर रहा था। छात्र का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है।
ओडिशा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने कहा है कि आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने सभी छात्रों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।