राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 24,103 नए मामले सामने आए और 357 मरीजों की मौत हो गई। चौबीस घंटे में 22 हजार 695 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है।

दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण की 74,702 जांच की गई थीं। जांच में 42,346 आरटीपीसीआर और 32,356 एंटीजन जांच की गई। अबतक दिल्ली में कुल 16,70,59,47 संक्रमण जांच की जा चुकी है। राजधानी में चौबीस घंटे में संक्रमण की दर 32.27 फीसद रही है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 93,080 हो गई है। इस समय अस्पताल में 18063, कोविड देखभाल केंद्र में 483 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 146 मरीज भर्ती हैं। इस समय 50,285 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है।
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 35,455 लोगों ने कोरोना संक्रमण बचाव का पहला टीका लगवाया है।

इनमें 20,615 ने पहली बार और दूसरी बार 14,840 लोगों ने दूसरी बार टीका लगवाया है। दिल्ली में इस समय कुल 24,802 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

इस बीमारी से अब तक कुल 10,04,782 मरीज संक्रमित हो चुके है और 13,898 लोगों की मौत हुई है। अब तक की कुल संक्रमण दर 6.01 और मृत्युदर 1.38 फीसद रही है।

सरकारी एजंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक सभी जिलों में इस समय 2169 ऐसे सील क्षेत्र हैं जो तय नियम व मानक के हिसाब से खोले जा सकते हैं। सिफारिश के बाद अभी खोलने की मंजूरी नहीं मिली है। केवल मध्य व पश्चिम जिला ही ऐसे क्षेत्र हैं जिनके पास एक भी ऐसा क्षेत्र अनुमति के इंतजार में नहीं है। इस समय उत्तर में 542, नई दिल्ली में 431, उत्तर पश्चिम में 53, दक्षिण पश्चिम में 545, दक्षिण पूर्व में 24, दक्षिण में 49, शाहदरा में 283, पूर्व में 122 व उत्तर पूर्व में 120 इलाकों को सील क्षेत्र खुलने की मंजूरी का इंतजार है।