बीजेपी ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी मीडिया हेड नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई तो कर दी है, लेकिन इस पर विवाद अभी भी जारी है। अरब देशों के विरोध के बाद पार्टी ने नूपुर शर्मा को जांच पूरी होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया। तो वहीं नवीन जिंदल को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा को लेकर बीजेपी और सरकार पर निशाना साधा है और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाये हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “इस कृत्य से अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचने वाला है, जिसके जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री मोदी होंगे। हम ये मांग करते हैं कि उस प्रवक्ता को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता? कानपुर में गड़बड़ हुई तो 35 लोगों पर एनएसए लग जाता है। वो गड़बड़ नहीं होती अगर आपने अपने प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत एक्शन ले लिया होता।”

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “हमारे देश के नागरिक जो गल्फ देशों में रहते हैं, अगर उनके खिलाफ हेट वायलेंस शुरू हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा प्रधानमंत्री जी? आपकी विदेश नीति क्या है? कभी ऐसा नहीं हुआ कि देश के राजदूतों को अरब देश बुलाकर कह रहे हैं कि आपने गलत कहा, हमें माफ़ी चाहिए। उपराष्ट्रपति कतर में हैं और वहीं राजदूत को बुलाकर पूछा जा रहा है। कितनी बेइज्ज़ती हो रही है।”

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा, “हम 10 दिन से कह रहे हैं कि एक्शन लीजिए, लेकिन भारतीय मुसलामानों को प्रधानमंत्री नहीं सुनते हैं। एक्शन आप कानपुर पर लेते हैं। आपकी प्रवक्ता घर में आराम से बैठी है। प्रधानमंत्री पर कोई भी फेसबुक या ट्विटर पर कुछ बोल देता है, तो तुरंत एक्शन ले लिया जाता है।”

वहीं जमियत-उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बीजेपी द्वारा नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने अपना काम कर दिया है। मैं सरकार से उम्मीद करता हूं कि वो भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी करेगी और इन्हें कानून के मुताबिक सजा दिलवाने का काम करेगी।”