छत्रसाल स्टेडियम में हुए दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों के बैठने की जगह को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम देने पर विवाद हो गया। स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चों को इस तरह बैठाया गया जिससे अंग्रेजी में अरविंद केजरीवाल लिखा दिखाई दे रहा था।

दिल्ली सरकार ने इसे बेवजह मुद्दा बनाए जाने की आलोचना की। परंपरा से हटकर पहली बार केंद्रीय सरकार के स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दिन ही दिल्ली सरकार ने भी छत्रसाल स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम के बाद जब बच्चों के बनाए केजरीवाल के नाम वाला फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ तो चारों तरफ विवाद शुरू हो गया। लोगों की शिकायत हुई कि स्वतंत्रता दिवस पर ‘जय हिंद’, ‘वंदे मातरम्’ या किसी और देशभक्ति के संदेश लिखे होने के बजाए अरविंद केजरीवाल लिखा होना उनकी आत्ममुग्धता को दिखाता है। हालांकि दिल्ली सरकार ने मीडिया में जो फोटो जारी किया उसमें एक में उपराज्यपाल नजीब जंग लिखा हुआ दिखाया।

विवाद बढ़ा तो दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर इसे बेवजह तूल देने की बात कही। सरकार के प्रवक्ता का कहना था कि यह नियमित रूटीन का हिस्सा है। इससे पहले के आयोजन में मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित और पिछले साल समारोह संबोधित करने वाले उपराज्यपाल नजीब जंग के नाम इसी तरह अंकित होते रहे हैं।

हालांकि इस बार दिल्ली सरकार ने लाल किले पर होने वाले मुख्य समारोह के समय ही दिल्ली सरकार का भी समारोह आयोजित कर विवाद खड़ा कर दिया। इससे भी कई तरह की उलझनें पैदा हुर्इं।