शनिवार को कोलकाता में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मुरादनगर में दो छात्राओं के बीच झगड़ा हो गया। ये छात्राएं बी-टेक थर्ड ईयर में पढ़ रही हैं, इनमें बिहार से है तो दूसरी जम्मू-कश्मीर से। खबर है कि कश्मीरी छात्रा ने मैच के दौरान देशविरोधी नारेबाजी की थी। रविवार को यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस कॉलेज पहुंची और मामले की जांच की। यह घटना एक प्राइवेट कॉलेज की बताई जा रही है, जो कि मेरठ रोड स्थित दुहाई गांव में स्थित है। कॉलेज प्रबंधन ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ छात्रों ने बताया कि शनिवार रात भारत-पाक मैच के दौरान कॉलेज मैस में कुछ छात्राएं खाना खा रही थीं। इसी दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे। पास ही मौजूद कश्मीरी छात्रा को यह नागवार गुजरा और उसने भारत विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। रविवार सुबह जब कॉलेज के अन्य स्टूडेंट्स को भारत विरोधी नारे लगाने का पता चला तो उन्होंने भारत जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
क्या कहना है कॉलेज प्रबंधन और पुलिस का?
संस्थान में भारत विरोधी कोई नारे नहीं लगाए गए हैं। मैनेजमेंट की जांच में इस तरह की बात सामने नहीं आई है। – प्रशासनिक अधिकारी, कॉलेज
पुलिस की जांच में भारत विरोधी नारे की बात सामने नहीं आई है। जम्मू और बिहार की छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर हॉट टॉक हो गई थी। – पवन कुमार सीओ सदर
मैस में लगे सीसीटीवी कैैमरे की फुटेज देख ली गई है। उसमें तीन छात्राओं के बीच कहासुनी दिखाई दे रही है। भारत विरोधी कोई नारेबाजी नहीं है। – बीनू सिंह चौकी प्रभारी वर्धमानपुरम
Read Also: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे बल्लों से खेलने वाले क्रिकेटर्स
Read Also: JNU ROW: कन्हैया कुमार के पक्ष-विपक्ष में अब तक सामने आए हैं ये FACTS