जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान बलिदान हो गया है। LoC पर गोलीबारी की यह घटना उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंंट्रोल पर स्थित चुरुंडा गांव के पास हुई। द इंडियन एक्सप्रेस को पुलिस सूत्रों ने बताया कि LoC पर हुई संक्षिप्त लेकिन तीव्र गोलीबारी में सैनिक बलिदान हो गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह घुसपैठ का प्रयास था या बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) द्वारा किया गया हमला था।
हालांंकि न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC पर बुधवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी स्थित चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। अभी यह अभियान जारी है। इस संबंध में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।
पिछले हफ्ते मुठभेड़ में दो जवानों की गई जान
कश्मीर घाटी में इससे पहले इसी हफ्ते कुलगाम में आतंकियों से हुई एक मुठभेड़ में दो सैनिक बलिदान हो गए थे। तब दक्षिण कश्मीर में स्थित कुलगाम के अखल में उग्रवाद विरोधी अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान को हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में चलाए गए सबसे लंबे अभियानों में से एक बताया गया। यह 11 दिन बाद खत्म कर दिया गया लेकिन आतंकियों का अभी तक पता लगाया जाना बाकी है।