दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई बारिश के बाद आज भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, फरवरी महीने की शुरूआत भी बारिश के साथ होने की संभावना है। 1 फरवरी को आईएमडी ने बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत पश्चिमोत्तर भारत में आज भी बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार हैं। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। 30 जनवरी की रात उत्तर पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, इससे दिल्ली में एक बार फिर बरसात होने का अनुमान है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

मौसम विभाग ने अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात का पूर्वानुमान लगाया है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने या तेज हवाएं चलने की संभावना है। बुधवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेयूटीडीएमए) ने कश्मीर के गांदरबल, अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, कुलगाम और कुपवाड़ा सहित ग्यारह जिलों और जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवार, पुंछ, राजौरी और रामबन के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।भारी हिमपात के कारण जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरूद्ध होने और श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रद्द किये जाने से मंगलवार को सड़क यातायात और हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं।

पढ़ें- जानें यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहेगा

उत्तराखंड में हिमस्खलन की चेतावनी

उत्तराखंड में बदरीनाथ और केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गयी है। चंडीगढ़ रक्षा भू-सूचना अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 जनवरी तक राज्य के विभिन्न उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और हिमस्खलन की संभावना जतायी गयी है।

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच हो रही बारिश ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से बदल दिया है। मंगलवार को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान में काले बादल छाए हुए थे। सुबह दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई लेकिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शाम के समय मौसम अचानक बदल गया और ओले गिरने लगे। तेज हवाओं के साथ गिरने वाले ओलों के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ओलावृष्टि के बाद दिल्ली-एनसीआर में सर्वाधिक ठंडा इलाका नोएडा रहा, जहां अधिकतम तापमान मंगलवार को 14 डिग्री दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर

दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बन गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में तेज गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 300 के आसपास ‘खराब’ श्रेणी में रहा, लेकिन दोपहर बाद हालात बिगड़ते चले गए। शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता 336 और 5 बजे 341 दर्ज की गई, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां एक्यूआई 417 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 26 पर वायु गुणवत्ता 300 से 400 के बीच रही। दिल्ली से सटे गाजियाबाद ने प्रदूषण के मामले में देशभर में पहला स्थान हासिल कर लिया है। गाजियाबाद का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। नोएडा में 331 और ग्रेटर नोएडा में 304 एक्यूआई दर्ज किया गया।

पढ़ें- बर्फबारी का लुत्फ उठाने जाना चाहते हैं कश्मीर तो दें ध्यान!