Delhi News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार से ओवरएज वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। इस कोशिश के तहत ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली नगर निगम मिलकर उन हॉटस्पॉट की पहचान करेंगे, जहां से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन शहर से गुजरने की कोशिश करते हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट और CAQM समेत प्रदूषण नियंत्रण निकायों ने लगातार कहा है कि एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स (ELV) को हटाया जाना चाहिए। ऐसे वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाना चाहिए। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि इसे प्रभावी तरीके से कैसे लागू किया जा सकता है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘कैमरों के ऊपर इसमें बहुत ही बड़ी डिपेंडेंसी है। पेट्रोल पंपों पर कैमरों की बात जो सुप्रीम कोर्ट ने की है। हम भी उसकी वाइबलिटी देख रहे हैं। दिल्ली में अगर कार्रवाई ये शुरू होती है तो उसका इंपलिमेंटेशन सही से हो। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि सारी चीजें आराम से हो पाएं।’
ईएलवी के नंबर को नोट किया जाएगा
सीएक्यूएम के इस साल की शुरुआत में जारी निर्देश के मुताबिक, 15 साल पुराने पेट्रोल पुराने और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। 31 अक्टूबर से यह योजना गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और सोनीपत के पांच हाई-व्हिकल डेनसिटी वाले जिलों में लागू हो गई है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की सचिव सह- कमिश्नर निहारिका राय ने कहा कि पेट्रोल पंप पर आने वाले ईएलवी की संख्या को नोट किया जाएगा, क्योंकि यह आस-पास के इलाकों में रहने वाले वाहन मालिकों के लिए एक प्रॉक्सी हो सकता है। कुछ पेट्रोल पंपों को टारगेट किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी की जॉइंट टीमों को ऐसे सभी पहचाने गए पेट्रोल पंपों पर तैनात किया जाएगा।
क्या रेखा सरकार दिल्ली में बंद कर देगी फ्री बिजली?
दिल्ली पुलिस (ट्रैफिक) के स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने कहा, ‘विभाग अभी भी इस बात का आकलन कर रहे हैं कि टीमों को कैसे तैनात किया जाना चाहिए, क्योंकि कुछ ईंधन स्टेशन चौबीसों घंटे काम करते हैं, लेकिन अन्य कुछ घंटों के लिए काम करते हैं।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसमें कोई खामी नहीं रहने दी जाएगी। पेट्रोल पंपों के सभी कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग दी गई है।
पेट्रोल पंपों पर लगे खास कैमरे
सीएक्यूएम के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली में 498 पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 382 पेट्रोल या डीजल स्टेशन और 116 सीएनजी फिलिंग स्टेशन और राजधानी भर में 3 आईएसबीटी शामिल हैं। कैमरे कुछ मिलीसेकंड में कैप्चर की गई नंबर प्लेट को वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल, VAHAN डेटाबेस से क्रॉस-वैरिफाइड करेंगे। अगर वाहन मियाद खत्म यानी एंड ऑफ लाइफ कैटेगरी में आता है तो पेट्रोल पंप कर्मचारी को ईंधन ना देने के लिए अलर्ट मिलेगा। नियम का उल्लंघन होने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा। अगर वाहन चार पहिया हुआ तो 10 हजार रुपये और दो पहिया हुआ तो पांच हजार रुपये जुर्माना लगाकर सीधे स्क्रैप यार्ड भेज दिया जाएगा। आज से ट्रेन का सफर भी महंगा हो गया है। पढ़ें पूरी खबर…