संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है। मंगलवार (8 अगस्त) को बहस की शुरुआत हुई थी। सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार सदन पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कुछ भी नहीं कहा था पर राहुल आज सदन में बोलेंगे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी आज हमारी तरफ से 12 बजे बोलना शुरू करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि शायद कल उन्हें अपने ऊपर विश्वास नहीं था। आज जड़ीबूटी खाकर विश्वास मिला होगा। उनके अध्यापक जो उन्हें पढ़ाते हैं, वो अनुपस्थित हो गए थे। आज वे तैयारी करके आएंगे और हमारा मनोरंजन करेंगे।
मणिपुर की स्थिति पर राहुल ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं, दूसरी ओर सदन में अविश्वाश प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में भारत माता की हत्या की गई है और ऐसा करने वाले लोग देशद्रोही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर उन पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रधानमंत्री इस राज्य को हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं समझते।
राहुल गांधी ने अपने मणिपुर दौरे के अनुभव के बारे में बताते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि आपने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, भारत माता की हत्या की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि आप देशद्रोही हैं, आप देशप्रेमी नहीं हैं इसलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा रहे। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मार दिया है।
प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले मैं मणिपुर गया। हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने हरियाणा और देश के कई अन्य हिस्सों में ‘केरोसिन छिड़क दिया’ है। राहुल ने सरकार और प्रधानमंत्री पर अहंकार का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘रावण सिर्फ दो लोगों मेघनाथ और कुंभकर्ण की सुनता था, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अमित शाह और अडानी की सुनते हैं।” राहुल गांधी ने कहा कि लंका को हनुमान जी ने नहीं जलाया था, रावण के अहंकार ने जलाया था। रावण को राम ने नहीं मारा था, रावण के अहंकार ने ही उसे मारा था।