बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भूत वाले बयान पर राज्य में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है। दरअसल नीतीश कुमार ने नए साल के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था कि ‘लालू प्रसाद यादव ने एक बार उन्हें बताया था कि वह सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं।’ अब नीतीश कुमार के इस खुलासे के बाद राबड़ी देवी और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि “गरीबों के खेवनहार जब 2005 में सीएम आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था। “सीएम आवास में भूत छोड़कर आया हूं”। साहब के इस वाक्य का भावार्थ नीतीश जी शायद समझ नहीं पाए। 15 वर्ष बाद भी नीतीश जी आवास में सुबह-सुबह आइना देखते हैं तो उन्हें भूत ही नजर आता है।”

वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राबड़ी देवी के ट्वीट को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा गया कि “इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजगारी, महंगाई, धवस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसखोरी जैसे सतही भूत-प्रेतों और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे हैं।”

बता दें कि कुछ साल पहले पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में एक पीपल का पेड़ गिर गया था। नए साल पर जब नीतीश कुमार मीडिया से बात कर रहे थे तो एक पत्रकार ने याद दिलाया कि यह वह पीपल का पेड़ था, जिसमें लालू यादव ने भूत बांधने की बात कही थी। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब 2006 में वह सीएम आवास पहुंचे थे, तो यहां कि दीवारों में छोटी-छोटी पुड़िया रखी हुई थीं।

नीतीश ने बताया कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए एक बार उन्होंने हंसी मजाक के दौरान लालू प्रसाद यादव से उस बारे में चर्चा की तो लालू यादव ने भी हल्के फुल्के अंदाज में कहा था कि ‘वह सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं।’ अब नीतीश कुमार के इस बयान पर ही राजनैतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।