बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे दौर के मतदान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य में नीतीश कुमार की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा यह चुनाव बुरी तरह हारने जा रही है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की सत्ता संभालेंगे ।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी सूचना के मुताबिक, मोदीजी बिहार चुनाव बुरी तरह हारने जा रहे हैं। नीतीशजी चुनाव जीत रहे हैं।’’
केजरीवाल ने अगस्त में दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को पूरा समर्थन देने का ऐेलान किया था।
Also read- Bihar Polls LIVE: दोपहर तक 36.27% वोटिंग, केजरीवाल ने कहा- मोदी हारेंगे चुनाव
हालांकि विधानसभा चुनाव में उन्होंने जद (यू) के लिए प्रचार नहीं किया।
मोदी के खिलाफ मिलकर हमला करते हुए दोनो नेताओं ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रूपए का पैकेज घोषित करने के लिए भी उनकी आलोचना की थी।
हालांकि आम आदमी पार्टी के लिए नीतीश कुमार का समर्थन करना आसान नहीं था क्योंकि उनकी पार्टी जद :यू: उस महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद की भी भागीदारी है।
