जम जाएगा दिल्ली का रंग जब एक ही मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सीएम अरविंद केजरीवाल आएंगे नज़र।
जी हां, केजरीवाल सरकार की ओर से बिहार सम्मान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नीतीश कुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।
यही नहीं ख़बर तो यह भी है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बिहार में किसी कार्यक्रम को संबोधित करते नज़र आ सकते हैं।
नीतीश और केजरीवाल की जुलाई में बैठक हो चुकी है। नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल कै यूं साथ-साथ होना इस बात की ओर साफ इशारा कर रहा है कि दोनों का एक ही उद्धेश्य है और वह है नरेंद्र मोदी को हराना।
केजरीवाल ने मोदी पर ली चुटकी, कहा: बिहार का DNA जानने के लिए ‘मांझी’ को देखें
नीतीश कुमार पर डीएनए टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि बिहार के डीएनए के बारे मेंं जानने के लिए हर किसी को ‘मांझी’ फिल्म देखनी चाहिए।
केजरीवाल ने एक विशेष प्रबंध के तहत फिल्म देखने के बाद कहा, ‘‘अब जबकि बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए हर किसी को :मांझी: फिल्म देखनी चाहिए ताकि वह जान सके कि बिहार का डीएनए किससे बना होता है।’’
मोदी ने 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर की रैली में कहा था, ‘‘लगता है कि नीतीश कुमार के डीएनए में ही कुछ खराबी है।’’ वह नीतीश कुमार के बार…बार राजनीतिक रूख बदलने का जिक्र कर रहे थे।
फिल्म ‘मांझी – द माउंटेन मैन’ बिहार के गया जिले के गहलौर गांव निवासी गरीब मजदूर दशरथ मांझी की कहानी है जिन्होंने केवल छेनी और हथौड़ी से पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था।