बिहार की राजनीति में जोरदार हलचल है। वजह है नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की अटकलें। जेडीयू और आरजेडी के बीच काफी गहमागहमी का माहौल है। नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और अगर वह बीजेपी के साथ जाते हैं तो यह लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता के लिए एक बड़ा झटका होगा। ऐसा माना जा रहा है कि आज दोपहर बाद नीतीश कुमार कुछ फैसला ले सकते हैं, हालांकि स्पष्ट तौर पर उनके फैसले को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
बिहार की राजनीति में ऐसी सियासी हलचल नई नहीं है। पहले भी नीतीश कुमार ऐसे फैसले सामने आते रहे हैं। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव से पहले पारा इतना बढ़ जाना खास तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल आरजेडी की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं है, दूसरी तरफ जेडीयू की ओर से प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा ही कि इंडिया गठबंधन सलामत है और ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है।
क्या है हलचल की वजह?
बिहार में जेडीयू और आरजेडी गठबंधन के बीच तनाव पिछले कुछ समय से बढ़ रहा है। समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को केंद्र द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के बाद यह तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। नीतीश कुमार के परिवारवाद को लेकर दिए गए बयान से भी तनाव काफी बढ़ गया है।
पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी कुछ ट्वीट्स ऐसे किए थे जिन्हें नीतीश कुमार पर निशाना माना गया, हालांकि कुछ देर बाद ट्वीट डिलीट कर दिए गए। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इसे लेकर कहा कि जेडीयू बच्चों के बयानों पर ध्यान नहीं देती। अटकलें बीजेपी के सक्रिय हो जाने के बाद भी तेज हो गई हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। अब यह देखना दिलचस्प है कि आज नीतीश कुमार कुछ ऐलान करते हैं या नहीं।