बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के अगले सप्ताह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की संभावना है। बिहार में पांच बार विधायक बन चुके नितिन नबीन को पिछले साल 14 दिसंबर को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
नबीन के नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के तमाम बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है।
नितिन नबीन का निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि इस बात की पूरी संभावना है कि इस पद के लिए पार्टी का कोई और नेता दावेदारी नहीं करेगा।
बीजेपी ने बंगाल की प्रदेश कमेटी में दिलीप घोष को क्यों नहीं किया शामिल?
बीजेपी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘चुनाव के लिए नामांकन 19 जनवरी को दाखिल किया जाएगा।’’
बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी जून 2019 में पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और फिर 20 जनवरी, 2020 को निर्विरोध चुने जाने के बाद उन्होंने अमित शाह की जगह ली थी।
बांकीपुर से विधायक हैं नबीन
नितिन नबीन (45) बीजेपी के पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से भी जुड़े रहे हैं। नबीन बिहार में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और बिहार सरकार में दो बार मंत्री रहे हैं।
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड बीजेपी के लिए बना गले की फांस, मुश्किल में पार्टी
