Nitin Gadkari News: देशभर में तेज रफ्तार से सड़कों का जाल बिछा रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उनके काम के लिए विपक्षी दलों के नेता भी तारीफ करते हैं। अब मोदी सरकार के इस मंत्री की तरफ से एक और बड़ा ऐलान किया गया है। उन्होंने सोमवार को यूपी के प्रतापगढ़ में एक कार्यक्रम में कहा कि देश के किसान, देश के अन्नदाता अब ‘डामरदाता’ भी बन सकते हैं। डामर का उपयोग सड़क बनाने के लिए किया जाता है।
प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ रुपये के पांच नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार कोलतार तैयार करने के लिए फसल के ठूंठ (पराली) का उपयोग करने की योजना बना रही है।
उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे आसपास के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले किसान सिर्फ ‘अन्नदाता’ कहलाते थे। अब वे ‘ऊर्जादाता’ भी बन गए हैं और अब हम उन्हें ‘डामरदाता’ बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पराली का उपयोग डामर बनाने में होगा और मेरा डिपार्टमेंट इस संबंध में एक स्कीम ला रहा है।
इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में विश्वास जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आने वाले समय में राज्य का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि हम इस देश को कचरा मुक्त बनाना चहाते हैं। दिल्ली के रिंग रोड को बनाने के लिए शहर का करीब 25 लाख टन ठोस कचरा का इस्तेमाल किया गया है। इसी तरह अहमदाबाद-धोलेरा रोड के लिए अहमदाबाद के 30 लाख टन ठोस कचरे का इस्तेमाल किया गया है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए सड़कों के लिए रबर के टायरों का रबर पाउडर इस्तेमाल किया जा रहा है और सात फीसदी प्लास्टिक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यूपी देश का नंबर एक राज्य होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि किसान तरक्की करेंगे, नौजवानों को रोजगार मिलेगा और यूपी का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर हो जाएगा।
योगी ने जमकर पढ़े गडकरी की शान में कसीदे
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की डिक्शनरी में ‘NO’ शब्द है ही नहीं। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ को अयोध्या और सुलतानपुर से जोड़ने वाले फोर लेन हाईवे को एक अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना बताया। उन्होंने कहा कि कि अगले साल अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है, ऐसे में यह नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले साल अयोध्या की यात्रा करने वाले लोगों के लिए भव्य राम मंदिर के दर्शन करना फायदेमंद रहेगा। प्रतापगढ़ के बायपास का भी आज शिलान्यास हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि साल 2025 में प्रयागराज में भव्य और दिव्य ‘कुंभ’ का आयोजन होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां चार लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है, जो प्रतापगढ़ को प्रयागराज से जोड़ेगी।