मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। नितिन गडकरी को यह धमकी फोन कॉल के जरिए मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को नितिन गडकरी के दिल्ली आवास पर धमकी भरा फोन आया था।
सूत्रों ने बताया कि नितिन गडकरी के कार्यालय की तरफ से दिल्ली पुलिस को धमकी भरे फोन कॉल की जानकारी दी गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्टॉफ द्वारा उनके आवास पर फोन कॉल के जरिए मिली धमकी की जानकारी दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डिटेल्स को वेरिफाई किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दिल्ली पुलिस के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने नितिन गडकरी के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया। यह कॉल गडकरी के स्टॉफ मेंबर ने रिसीव की। इस दौरान कॉलर ने अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उसने कहा कि वह मिनिस्टर से बात करना चाहता है और धमकी देना चाहता है।
एक सीनियर पुलिस कर्मी ने बताया कि कॉलर ने हिंदी में बात की और कहा कि ‘मुझे मंत्री जी से बात करनी है, उन्हें धमकी देनी है।’ इसके बाद मामले की जानकारी नितिन गडकरी के स्टॉफ द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सभी कॉल रिकॉर्ड्स का एनालाइज किया जा रहा है। आरोपी ने लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था इसलिए हम अपराधी तक पहुंचने के लिए नंबर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच चल रही है।
आपको बता दें कि इस साल नितिन गडकरी के नागपुर स्थित ऑफिस पर भी दो बार ऐसी कॉल आ चुकी हैं। मामले की जांच करने के लिए NIA की एक टीम 9 मई को नागपुर गई थी। तब पुलिस ने बताया था कि कॉल एक मर्डर के अपराधी जयेश पुजारी द्वारा की गई थीं। उसे बेलगावी की एक जेल से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एंटी टेरर लॉ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया।
