Nishikant Dubey on Indo Pak Agreement: ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को देने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर को घेर रहे हैं। इस बीच गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने 1991 के भारत पाकिस्तान समझौते को लेकर कांग्रेस पर ही हमला बोल दिया है। उन्होंने पूछा है कि भारतीय सेना की मूवेंट्स और युद्धाभ्यास की जानकारी पाकिस्तान को देने का समझौता क्यों किया गया था?

दरअसल, कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशाना बनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान को पहले ही क्यों हमले की जानकारी दी गई। इस मसले पर निशिकांत दुबे ने एक डॉक्यूमेंट पेश कर दिया है। निशिकांत दुबे ने एक्स पर डॉक्यूमेंट शेयर किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1991 में एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके तहत दोनों ही देश सेना के अभ्यास को लेकर पहले ही एक-दूसरे को जानकारी दे देंगे। दोनों देश सेना की मूवमेंट को लेकर भी जानकारी शेयर करेंगे।

आज की बड़ी खबरें

निशिकांत दुबे ने पूछा- क्या यह समझौता है देशद्रोह?

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पोस्ट के जरिए कांग्रेस को निशाना बनाया है। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी जी यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है। 1991 में आपकी पार्टी समर्थित सरकार ने यह समझौता किया कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी का आदान प्रदान भारत व पाकिस्तान एक दूसरे से करेगा। क्या यह समझौता देशद्रोह है? कांग्रेस का हाथ पाकिस्तानी वोट बैंक के साथ ,विदेश मंत्री एस जयशंकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपको शोभा देता है?

कौन हैं कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय? PM मोदी और RSS पर बनाया कार्टून तो दर्ज हो गया केस

‘हमने लगातार किए समझौते’

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं कि हम 1947 से ही पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र मानते हैं, हम 78 सालों से कश्मीर के मुद्दे पर उनसे लड़ रहे हैं और हमारे हिस्से के कश्मीर पर पाकिस्तान ने कब्ज़ा कर रखा है. उसके बाद भी आप (कांग्रेस) पाकिस्तान को रियायतें देते रहे हैं। चाहे वो 1950 का नेहरू-लियाकत समझौता हो, सिंधु जल संधि हो, 1975 का शिमला समझौता हो।

बीजेपी सांसद ने कहा कि हम संसद में भी इस बारे में बात नहीं करते कि किसी देश की रक्षा प्रणाली कैसे काम करती है लेकिन 1991 में जब आप चंद्रशेखर के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रहे थे और 1994 में जब पीवी नरसिम्हा राव की सरकार थी, तब इसे (समझौते को) लागू किया गया और आपने लिखा कि सेना, नौसेना कहां तैनात होगी और वायु सेना कैसे काम करेगी…क्या ये सारी बातें देशद्रोह नहीं हैं?

पिछले झटकों से सबक ले रही TMC? चुनावों से पहले संगठन में किए बड़े बदलाव, नाराज नेताओं को साधने का बना प्लान

‘कांग्रेस पर होनी चाहिए FIR’

निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ़ वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को धोखा दिया। कांग्रेस ने बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए लोगों को खुश करके उनके वोट लेने के लिए यह समझौता किया, क्योंकि देश के मुसलमान तो राष्ट्रभक्त हैं। भारत को देशद्रोह का मामला शुरू करना चाहिए और ऐसा करने वालों के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करनी चाहिए।

‘भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजेंगे…’, विदेश मंत्रालय का सख्त बयान 

सुप्रिया श्रीनेत ने दिया जवाब

निशिकांत दुबे की पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजीव जी ने 6 मार्च 1991 को चंद्रेशखर जी की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। यह शायद अप्रैल 1991 का साइन किया हुआ समझौता है। यह एग्रीमेंट पीस टाइम का है। पीस टाइम में दोनों देशों के बीच गलतफहमी न हो, यह उसके बारे में है। अभी हमने जवाबी कार्रवाई की है, क्यों कि आतंकी हमला हुआ है। इसका बीजेपी मान रही है कि उसने पाकिस्तान को जानकारी दी थी।

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और आए दिन इसमें नए विवाद खड़े हो रहे हैं।

‘आतंकी हमले जारी रहे तो गंभीर होंगे परिणाम’, जयशंकर बोले- आतंकवाद का निश्चित अंत चाहता है भारत

पहलगाम हमले का एक महीना: 4 सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले