Niphad (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की निफाड विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम आ गया है। यहां पर अजीत पवार गुट की एनसीपी के उम्मीदवार दिलीपराव शंकरराव बंकर ने उद्धव ठाकरे गुट के कैंडिडेट अनिल कदम को हरा दिया है। दिलीपराव बंकर ने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता है। इस सीट पर प्रहार जनशक्ति पार्टी ने गुरुदेव कंडे को उतारा था जिन्हें सिर्फ 4121 वोट मिले हैं।
20 राउंड की गिनती के बाद दिलीपराव शंकरराव बंकर को कुल 120253 वोट मिले हैं। उद्धव गुट के उम्मीदवार अनिल कदम को कुल 91014 वोट मिले हैं। दिलीप बंकर ने 2019 का चुनाव भी इसी सीट से जीता था। तब भी वह एनसीपी के ही टिकट पर चुनाव लड़े थे। उन्होंने अनिल कदम को ही मात दी थी।
Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE
पार्टी | प्रत्याशी |
शिवसेना (UBT) | अनिल कदम |
एनसीपी | दिलीप बंकर |
प्रहार जनशक्ति पार्टी | गुरुदेव कंडे |
2019 में एनसीपी ने दर्ज की थी जीत
2019 के विधानसभा चुनाव में निफाड विधानसभा सीट से एनसीपी के दिलीप बंकर ने जीत दर्ज की थी। वहीं शिवसेना के अनिल कदम दूसरे नंबर पर रहे थे। एनसीपी के दिलीप बंकर को 96,354 वोट मिले थे जबकि शिवसेना के अनिल कदम को 78,686 वोट मिले थे। जबकि बहुजन विकास अघाड़ी के रावसाहेब कदम तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 24,046 वोट मिले थे।
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
एनसीपी | दिलीप बंकर | 96,354 (जीत) |
शिवसेना | अनिल कदम | 78,686 |
बहुजन विकास अघाड़ी | रावसाहेब कदम | 24,046 |
2014 में शिवसेना ने दर्ज की थी जीत
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में निफाड विधानसभा सीट से शिवसेना के अनिल कदम ने जीत दर्ज की थी। वहीं एनसीपी के दिलीप बंकर दूसरे नंबर पर रहे थे। शिवसेना के अनिल कदम को 78,186 वोट मिले थे जबकि एनसीपी के दिलीप बंकर को 74,265 वोट मिले थे। जबकि बीजेपी के विजय पाटिल तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 18,031 वोट मिले थे।
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
शिवसेना | अनिल कदम | 78,186 (जीत) |
एनसीपी | दिलीप बंकर | 74,265 |
बीजेपी | विजय पाटिल | 18,031 |
निफाड विधानसभा सीट डिंडोरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में डिंडोरी से एनसीपी शरद पवार गुट के भारती पवार ने जीत दर्ज की थी।