खालिस्तानी-गैंगस्टर लिंक केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देश के 4 राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में छापेमारी हो रही है। एनआईए की टीम ने पंजाब के मोगा जिले के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि पिछले कुछ महीनो में खालिस्तान गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां सख्त हो गई और अब छापेमारी की जा रही है।
गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों के बीच साठगांठ का आरोप
ऐसे आरोप लग रहे हैं कि गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों के बीच साठगांठ है। इसी नेक्सस की छानबीन के लिए छापेमारी की जा रही है। पंजाब के मोगा में चल रही छापेमारी के दौरान मोगा पुलिस भी मौजूद है। मोगा के हलका निहाल सिंह वाला के गांव बिलासपुर में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है।
सितंबर 2023 में भी NIA ने की थी छापेमारी
इससे पहले सितंबर 2023 में भी NIA ने खालिस्तानी गैंगस्टर नेक्सस के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था। जांच एजेंसी ने करीब 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सितंबर में हुई छापेमारी के दौरान सबसे ज्यादा पंजाब में 30 जगहों पर NIA की टीम पहुंची थी। राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी की गई थी।
NIA के मुताबिक विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत मे ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं। गैंगस्टर-खालिस्तानियों की इसी फंडिंग चेन को खत्म करने के लिए NIA का एक्शन जारी है।
बता दें कि पंजाब के फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर टीमें पहुंची। NIA ने गैंगस्टर गोल्डी के रिश्तेदार से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर नरेश के घर रेड की है। इसके अलावा मोगा के बिलासपुर गांव में भी टीम 22 साल के रविंदर सिंह से पूछताछ की। वहीं मध्यप्रदेश में तीन जिलों में NIA ने छापेमारी की कार्रवाई की। टीम ने भोपाल के खानूगांव से एक युवक को हिरासत में लिया है।