महंगाई देश का एक प्रमुख मुद्दा है। देश की जनता बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है। इस मुद्दे को विपक्ष भी जोर-शोर से उठा रहा है और सरकार पर निशाना साध रहा है।

ऐसे में न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ के शो ‘सबसे बड़ा सवाल’ में इसी मुद्दे को लेकर एक डिबेट हुई, जिसमें बीजेपी प्रवक्ता से जब महंगाई पर सवाल पूछा गया तो वह मुफ्त शौचालय और आवास की बातें करने लगे।

बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने कहा कि इस पैनल में हम 6 लोग बैठे हैं और मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि जितनी गरीबी पीएम मोदी ने अपने जीवनकाल और परिवार में देखी है, उतनी यहां बैठे किसी शख्स ने नहीं देखी।

उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आज आर्थिक असमानता की बात हो रही है। आज शौचालय बनाना हमारे जिम्मे है। आवास बनाना भी हमारे जिम्मे है।

इसी बीच शो के एंकर संदीप चौधरी ने कहा कि आप फ्री-फ्री का नारा लगा रहे हो, लेकिन सारा पैसा तो हमसे ही लेते हो।

इस पर बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने कहा कि कांग्रेसियों की समस्या ये ही है कि उनके लिए भारत लोधी रोड से शुरू होता है और नोएडा में खत्म हो जाता है। यहां बिहार के मुंगेर में चुनाव हुआ था और इन मुद्दों का कोई कनेक्शन होता तो हम चुनाव हारते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बता दें कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लगातार बीजेपी पर निशाना साधती रही है। हालही में राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था और ट्वीट कर कहा, ‘दिवाली है लेकिन महंगाई चरम पर है। ये व्यंग्य की बात नहीं है। काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इससे पहले महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि त्यौहार का समय है। महंगाई से आमजन परेशान हैं। भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। चुनाव के समय भाजपा 1-2 रुपए घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा। जनता माफ नहीं करेगी।