भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप G-7 समिट के दौरान सोमवार को फ्रांस के बिआरिट्ज में मिले। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली। इस दौरान कश्मीर पर अमेरिका की मध्यस्थता की आस जगाए बैठे लोगों को करारा झटका लगा। दरअसल, ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के जो भी मुद्दे हैं वो सारे द्विपक्षीय मुद्दे हैं और इसे लेकर हम किसी देश को कष्ट नहीं देना चाहते हैं।

पीएम मोदी के इस बयान को कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। इसी क्रम में टीवी चैनल पर डिबेट हो रही थी। एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान एंकर पाकिस्तानी गेस्ट पर ही बिगड़ गए और बोले, अगर पता होता कि आप लोगों को आर्टिकल 370 इतना चुभी है तो हम यह काम पहले करते।

दरअसल पाकिस्तानी गेस्ट एंकर का कहना था कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर भारत को पाकिस्तान से चर्चा करनी चाहिए थी जिसके बाद टीवी एंकर भड़क गए और कहा कि हमें पता होता कि आपको इतना चुभी है हमें पता नहीं था वर्ना पहले ही यह कर देते।


गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान  के कश्मीर विवाद को लेकर पहले मध्यस्थता करने का बयान आया था। इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था। फ्रांस में जी समिट सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी नेे साफ कह दिया कि यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है और हम किसी देश को इस पर कष्ट नहीं देना चाहते हैं।