बिहार चुनाव और बराक ओबामा की राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर टीवी चैनल न्यूज 18 पर कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और एंकर अमीष देवगन के बीच जमकर बहस हुई। दरअसल चैनल के कार्यक्रम आरपार पर सोमवार की रात बिहार चुनाव को लेकर चर्चा के दौरान एंकर अमीष देवगन ने पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछा कि क्या कपिल सिब्बल भी बीजेपी भक्त हैं, जैसा आपने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को कहा है? इस पर सुप्रिया श्रीनेत और अमीष के बीच बहस शुरू हो गई।
सुप्रिया ने कहा कि आप एंकर बनिए और मुझे बोलने दीजिए। इस पर अमीष ने कहा मुझे किसी नेता के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। सुप्रिया ने टिप्पणी की कि आप बीच में तोते जैसा क्यों बोलने लगते हैं? इस पर अमीष ने कहा “अगर मुझे गाली देने से आपकी पार्टी की दो सीटें बढ़ती हैं तो दो गालियां और दे दीजिए। यही सब आप लोग करते रहे हैं। आप तो पिछले छह-सात सालों से यह सब कर रहे हैं। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता मैडम। जनता सब जानती है। अगर आपको कोई नेता तोता कहता तो आपको कैसा लगता ?” कहा आप खुद एक एंकर रही हैं। और आपको एक एंकर इस तरह बोलेगा तो कैसा लगेगा। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मेरी पत्रकारिता और आपकी पत्रकारिता में जमीन आसमान का अंतर है।
#आर_पार
जब काँग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया सुनेत्र ने अमिश देवगन की परकारिता पर उठाये सवाल तब क्या था अमिश का पलटवार?#BiharResults #Congress #RahulGandhi @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/DgNbJiZ6mk— News18 India (@News18India) November 16, 2020
अमीष ने कहा, “आप नेता हैं मैडम, आप चुनाव लड़ चुकी हैं। अब आप पत्रकार नहीं हैं। आप अपनी बात बोलिए। मुझे एक नेता से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।”
इस पर सुप्रिया श्रीनेत गुस्से में आ गईं और बोलीं, “तुम बोल लो, निकाल लो अपनी भड़ास।” अमीष ने कहा कि मुझे भड़ास नहीं निकालनी है। आप अपनी बात कहिए।
हाल ही में अपनी एक किताब में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में लिखा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय में महारत हासिल’ करने की योग्यता और जूनून की कमी है।” पूर्व राष्ट्रपति ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा है।