Big News Today: आज की बड़ी खबरों में सबसे प्रमुख मुद्दा बंगाल भर्ती घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। याचिका में मांग की गई है कि हाईकोर्ट के 25 हजार नियुक्तियां रद्द करने वाले आदेश पर रोक लगा दी जाए। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चार रैलियां करेंगे। राउज एवेन्यू कोर्ट BRS नेता के. कविता की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाएगा। इनके अलावा इन मुद्दों पर भी रहेगीं सबकी निगाहें…
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट सोमवार यानी आज बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सुनवाई करेगा। याचिका में मांग की गई थी कि हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जाए, जिसमें सभी 25 हजार नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया। इससे पहले कोर्ट ने बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच पर रोक लगा दी थी।
कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज दाखिल करेंगे नामांकन
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार 25 मई को होने वाले चुनाव के लिए आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व छात्र नेता अपना नामांकन दाखिल करने के लिए मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास से चुनाव कार्यालय तक रोड शो निकालेंगे।
ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आज पीएम मोदी करेंगे रैलियां
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। वे दोनों राज्यों में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी सुबह 10:15 बजे ओडिशा के बहरमपुर में रैली करेंगे। इसके बाद वे 12:45 बजे नबरंगपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद वे तीसरी रैली को आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में संबोधित करेंगे। चौथी रैली अनकापल्ली में शाम करीब साढ़े पांच बजे होगी।
राउज एवेन्यू कोर्ट BRS नेता के. कविता की जमानत याचिका पर आज सुनाएगा फैसला
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज बीआरएस नेता के कविता की नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी। स्पेशल जज कावेरी बावेजा फैसला सुनाएंगी। कोर्ट ने के कविता की नियमित जमानत याचिका पर 24 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
मध्य प्रदेश के जोबट और खरगोन में जनसभा करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वे रतलाम लोकसभा क्षेत्र के आलीराजपुर जिले के जोबट में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सेगांव में जनसभा करेंगे। इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी का मध्यप्रदेश का ये तीसरा दौरा है। इससे पहले वे 8 अप्रैल को शहडोल और 30 अप्रैल को भिंड में सभा कर चुके हैं।
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर…
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, रामलला का आशीर्वाद लेकर किया रोड शो
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर धुआंधार प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज इटावा में एक रैली करने के बाद अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में जाकर रामलला का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अयोध्या में चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत एक बड़ा रोड शो किया। इससे संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां पर क्लिक करें…
‘पाकिस्तान ने नहीं पहन रखीं चूड़ियां, उनके पास…’ POK को भारत में मिलाने के मुद्दे पर ये क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा। फारूक अब्दुल्ला ने राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह तक कह दिया कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। इससे संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां पर क्लिक करें…
तीसरे चरण की 10 हाई प्रोफाइल सीटें जिन पर पूरे देश की नजर, ये 3 मुद्दे भी रहे हावी
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का चुनाव प्रचार बीती शाम 5 के बाद बंद हो गया। 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। 7 मई को 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 94 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र के 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की 4 और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की दो-दो सीटों पर वोटिंग होगी। संबधित खबर के लिए यहां पर क्लिक करें…