अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर टीवी मीडिया तक हर जगह चर्चा हो रही है। ‘न्यूज़ 24’ के शो ‘राष्ट्र की बात’ में इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
चर्चा के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा, “आरएसएस के लोग चीन जाते थे। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से ट्रेनिंग लेने। क्यों डोवाल और उनका फ़ाउंडेशन बार-बार चीन जाते थे? जब हमारी सरकार बनेगी तो ऐसी जांच शुरू करेंगे आपके होश ठिकाने आ जायेंगे। इसीलिए अप इस मुद्दे पर ज्यादा मत बोला करिए। हमें मालूम हैं आप लोग चीन की कितनी गुलामी करते हैं। कितने एमओयू साइन कराये हैं मोदी ने।”
कांग्रेस नेता ने कहा, ” जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो बार-बार चीन जाते थे। अमेरिका आने नहीं देता था तो चीन जाते थे। चीन के विषय में तो आप बोलिए ही नहीं। 18-18 बार चीन जाते हो। पीएम को चीन से ऐसा भी क्या प्रेम है। चीन पर आप मुंह मत खोलिएगा, प्रधानमंत्री जी समझदार हैं इसलिए ज्यादा नहीं बोलते। क्योंकि अपनी पोल खुल जाएगी।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “अब बात करते हैं बाकी मुद्दों पर। आज संबित पात्रा ने स्पष्ट कर दिया कि तालिबान के साथ भारत सरकार कोई रिश्ता नहीं रखेगी। बधाई हो संबित पात्रा नाम का एक नया विदेश मंत्री देश को मिल गया।”
पवन खेड़ा ने कहा, “देश की राजनीति में ये तालिबान का कैसे दुरुपयोग करते हैं, आज संबित पात्रा ने स्पष्ट कर दिया। हम आपके हाथ खुले रखना चाहते हैं, लेकिन यह कहते हैं देखो तालिबान समर्थक हैं। स्पष्ट कीजिए कि जब आपके हाथ में छाबर पोर्ट आना था तो आपने वह क्यों गवाया। यूएनएसपी के अस्थाई अध्यक्ष मोदी जी हैं, तो आज यह हालत क्यों हुई।” जहां एक तरफ पवन खेड़ा का सवाल जारी रहा तो वहीं संबित पात्रा भी मुस्कुराते रहे।
पात्रा ने तंज कसते हुए कहा, “अच्छा तो यह मोदी जी के वजह से तालिबान आया है, यह तो मुझे आज पता चला। ये नया फ़ैक्ट है। नई बात मुझे मालूम पड़ी।” पात्रा ने कहा, “पहले आप कांग्रेस को देख लो। देश कि चिंता बाद में करना। राहुल गांधी को प्रेसिडेंट तो बनाओ। उन्हें पप्पू नाम नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया था। आज वे पंजाब के अध्यक्ष हैं।”
