बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ के बीच बहस का एक वीडियो एक बार फिर से सुर्खियों में है। अक्सर दोनों के बीच तीखी बहस दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक टीवी बहस के दौरान जब संबित पात्रा से गौरव वल्लभ ने सवाल किया तो उन्होंने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि पहले तुम बताओ तुम्हारे सिर पर कितने बाल हैं। दरअसल उन्होंने यह सवाल तब किया जब गौरव वल्लभ ने बीजेपी शासित राज्य गुजरात को लेकर सवाल कर रहे थे।
दरअसल, संबित पात्रा ने आंकड़ा साझा करते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी के शासन में दिल्ली का हालत खस्ता है लेकिन इस बाद भी आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि वह सबसे बढ़िया है। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाने के मामले में दिल्ली का 12वां स्थान है।
वहीं, स्वास्थ्य के मामले में दिल्ली का 25वां स्थान है। शिक्षा के मामले में 13वीं रैंक है। जेंडर इक्वालिटी में 35 रैंक है। साफ पानी और सैनिटेशन के मामले में 36वीं रैंक है। उन्होंने कहा कि ओवरऑल रैंक में दिल्ली का स्थान 36 में से 17वीं है।
#News18Adhiveshan
संबित पात्रा और गौरव वल्लभ के बीच तीखी बहस, पात्रा बोले 3 में न 13 में @GouravVallabh @raghav_chadha @sambitswaraj @prateektv
लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें>>https://t.co/36nNiSA6Ji pic.twitter.com/JysiiCZuF8— News18 India (@News18India) January 23, 2020
इस दावे पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली का ये हाल है तो आप बीजेपी शासित गुजरात का आंकड़ा बता दीजिए। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि गुजरात की बात क्या करें गुजरात में चुनाव थोड़ी है। गौरव वल्लभ गुजरात को लेकर सवाल करते रहे जिसके बाद संबित पात्रा ने कहा कि जिसको पता नहीं कि राहुल गांधी कहां डूबा पड़ा है ये दूसरों से सवाल पूछ रहा है।
बैंग्कॉक में राहुल गांधी और ये यहां पर शेर बन रहे हैं। इसके बाद भी गौरव वल्लभ ने सवाल किया गुजरात को लेकर तो उन्होंने कहा कि पहले अपने सिर के बाल गिन लो , गिनो कितने बाल हैं फिर बताना मुझे।
[bc_video video_id=”6125519127001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]