देश में कोरोना का कहर जारी है, हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। इधर राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। न्यूज 18 के एक शो में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘टोटीकिट’ वाले भाई ने वैक्सीन लिया कि नहीं? उनकी बात से समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया भड़क गए।

संबित पात्रा ने कहा कि मैं सीधा सवाल पूछ रहा हूं कि ‘टोटीकिट’ वाले भाई मेरे आपने वैक्सीन लिया कि नहीं? ये मैं आपके लिए पूछ रहा हूं। पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि देश के लोगों की जब मौत हो जाती है तो आप कुछ नहीं कहते हो। आप फर्जी हिंदुस्तानी हो। उन्हें रोकते हुए संबित पात्रा ने कहा कि मैं तो बस इतना पूछ रहा हूं कि आपने वैक्सीन लिया या नहीं? मुझे आपकी चिंता हो रही है।

एंकर अमिश देवगन ने संबित पात्रा से सवाल किया था कि आपकी पार्टी पर आरोप लग रहे हैं कि आप लोगों ने ध्यान भटकाने के लिए फर्जी टूलकिट का मामला उठाया है। अब जब आप इस मामले में फंस गए हैं तो आपको इसका बचाव करना पड़ रहा है। जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया।

संबित पात्रा ने कहा कि एक बात मैं समझ नहीं पाता हूं कि 2014 से लेकर अभी तक 2 हजार बार लोकतंत्र की मौत हो गयी है। ट्विटर पर डेमोक्रेसी की डेथ, राफेल पर डेमोक्रेसी की डेथ, इसमें डेथ उसमें डेथ। मतलब ये क्या चिड़िया है डेमोक्रेसी जो हर बार मर जाती है।