न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान बीजेपी के संबित पात्रा टीएमसी नेता से पूछने लगे कि आप लोगों की बंगाल में सरकार है आपको मालूम होना चाहिए कि कौन लोग हिंसा कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए टीएमसी नेता कहने लगे कि हम बंगाल में राज नहीं कर रहे हैं बल्कि लोगों की सेवा कर रहे हैं। संबित पात्रा कहने लगे कि जब आपको पता नहीं चल रहा है कि कौन हिंसा कर रहा है, आप रोक नहीं पा रहे हैं, तो सरेंडर कर दीजिए।
टीएमसी नेता कहने लगे कि आप लोगों ने हाथरस में एक बेटी को पेट्रोल से जला दिया। संबित पात्रा ने कहा कि इसलिए आप लोग बंगाल में 16 हत्याएं कर रहे हैं। डिबेट में एंकर टीएमसी नेता से पूछने लगी कि जो बंगाल में हिंसा हो रही है इसके लिए आप लोग जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहे हैं? टीएमसी नेता संबित पात्रा को झूठा बता कहने लगे कि हम दाढ़ी बढ़ाकर प्रवचन देने वाली सरकार नहीं है। एक्शन लेते हैं।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा में 16 लोगों की जान चली गई है, और उनके परिवारों के लिए 2 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है।
सीएम बनर्जी ने एक प्रेस मीट के दौरान यह भी कहा कि उनकी सरकार पिछले महीने कूच बिहार के सीतलकुची इलाके में सीएपीएफ गोलीबारी में मारे गए सभी पांच व्यक्तियों में से प्रत्येक के परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी देगी।
उन्होंने आगे कहा कि एक सीआईडी टीम ने 10 अप्रैल को चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की कवायद के दौरान कूचबिहार में गोलीबारी की घटना की जांच शुरू की है।
ममता बनर्जी ने कहा, “कम से कम 16 व्यक्ति – ज्यादातर भाजपा और तृणमूल से और संयुक्ता मोर्चा में से एक – चुनाव के बाद की हिंसा में मारे गए। हम उनके परिवार के सदस्यों को 2 लाख का मुआवजा देंगे। सीतलकुची पीड़ितों के परिवार के एक सदस्य के लिए हमारी सरकार होमगार्ड की नौकरी भी देगी।”
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवा पार्टी को अभी तक जनादेश पर यकीन नहीं हो रहा है।