कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसको लेकर रोजाना टीवी डिबेट देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक डिबेट “न्यूज़ 18 इंडिया” के “आर-पार” शो में हो रही थी। इस शो में कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने गरीबों को वैक्सीन लगाए जाने पर सवाल उठाए हैं। निजामी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से पहले वैक्सीन लगवाने की बात कही।
निजामी ने कहा “संबित पत्रा एक डॉक्टर हैं। वैक्सीन लाई गई है, इसका कोई विरोध नहीं कर रहा। पहले आप ही कह रहे थे कहीं गौमूत्र पी लो, गोबर से नहा लो, गो कोरोना बोलो, पापड़ खा लो। कुछ काम नहीं आया, अब अपने वैक्सीन लाया है और फेस 3 ट्रायल किए बिना इसे अप्रूव कर दिया है। वैक्सीन से दिक्कत नहीं है, हमें दिक्कत है कि ये जो ट्राइल अपने किए हैं ये गलत है। भोपाल गैस त्रासदी के लोगो को अपने ये वैक्सीन लगाया है। वो लोग अब ही बीमार हैं। किसी को खांसी हुई है, किसी को बुखार है।”
निजामी ने कहा “आप यह वैक्सीन खुद लगाओ ना, अभी तक यह वैक्सीन किसी भाजपा नेता को क्यों नहीं लगाया। संबित पात्रा आप खुद लगाओ, बाबा रामदेव को लगवाओ। उसके बाद मैं लगवाऊंगा।” पात्रा ने कहा “प्रधानमंत्री ने दो वैक्सीन के विषय में बताया है। एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का “कोविडशील्ड” है और दूसरा भारत बायोटेक का “कोवैक्सीन” है। दोनों को अलग-अलग इस्तेमाल किया जाएगा। कोविडशील्ड मुख्य वैक्सीन है और कोवैक्सीन का इस्तेमाल सिर्फ आपातकालीन स्थिति में किया जाएगा।”
पात्रा ने कहा “जब देश में म्युटेंट स्ट्रेन आयेगा टी कोवैक्सीन उससे लड़ने में मदद करेगा। यह सिर्फ आपातकालीन स्थिति के लिए ऑथोराइस किया गया है। ये एक मात्र ऐसा वैक्सीन है जो म्युटेंट स्ट्रेन पर भी काम करेगा।” कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने ट्वीट कर लिहा था “वैक्सीन फ्रॉड है।” हालांकि बाद में उन्होने यह ट्वीट हटा दिया।
बता दें वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर उठाए जा रहे दावों को DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, अगर वैक्सीन में थोड़ा भी संशय होता तो हम ऐसे किसी भी चीज को मंजूरी नहीं देते। ये वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर वैक्सीन के लिए आम बात हैं। वैक्सीन से लोग नपुंसक हो सकते हैं, यह दावा पूरी तरह से बकवास है।

