न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान पीस पार्टी के प्रवक्ता ने बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से पूछा कि जब आप चुनावी रैली करते हैं तो तब कहां महामारी चली जाती है? इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आपकी पार्टी को माइक्रोस्कोप लेकर भी ढूंढेंगे तो नहीं मिलेगी। आपके कितने सांसद और विधायक हैं? किस गली की पार्टी से हैं आप? आपको कौन पूछता है?
बता दें कि आज केंद्र सरकार ने आज कहा कि कोविड -19 वैक्सीन इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन की तारीख के 10 दिनों के भीतर उपलब्ध होगी। ड्राई रन से फीडबैक के आधार पर ये फैसला लिया जाएगा। रविवार को दवा नियामक की मंजूरी के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि वैक्सीन कब मिलेगी। सरकार ने दो टीकों को मंजूरी दी है- जिसमें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशिल्ड, जिसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है, और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है।
गौरतलब है कि म्यूटेंट कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सरकार द्वारा आज ये घोषणा की गई है। ये नया स्ट्रेन यूनाइटेड किंगडम से लौटने वाले लोगों के साथ भारत पहुंच रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह कहा कि नए स्ट्रेन के 58 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “सभी टीके काम कर रहे हैं। किसी भी मामले ने वैक्सीन को चुनौती नहीं दी है।” वहीं सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने कहा है कि उनके पास 50 मिलियन से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं जो सरकार की इजाजत का इंतजार कर रही हैं।”
पूनावाला का कहना है, ” अभी कुछ औपचारिकताओं को पूरा किया जाना बाकी है और एक कॉन्ट्रैक्ट इस सप्ताह में होना है। हम इन सभी औपचारिकताओं को अगले एक हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद कर रहे हैं। उसके बाद बहुत जल्दी वैक्सीन मिल जाएगी।”
उन्होंने कहा कि कंपनी अगले 30 से 45 दिनों में वास्तविक आपूर्ति की 70-80 मिलियन खुराक तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। सभी राज्यों में पहले से ही एक ड्राई रन आयोजित किया गया है। ड्राई रन में में प्रतिभागियों को डमी वैक्सीन लगाई जाती है। सरकार का कहना है कि देश टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए तैयार है।