न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान बीजेपी के संबित पात्रा ने सिंगर रिहाना को रिहाना गांधी नाम से बुलाया और कहा कि कांग्रेस को उन्हें चुनाव में अपना पीएम उम्मीदवार बनाना चाहिए। संबित पात्रा ने कहा कि क्या जरूरत थी रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट करने की। मैं तो कांग्रेस को प्रस्ताव दे रहा हूं कि राहुल को हटाओ रिहाना को लाओ। रिहाना को पीएम उम्मीदवार बनाओ। आज से कांग्रेस की पीएम उम्मीदवार रिहाना गांधी।
पात्रा ने कहा, ”देखिए बड़े आश्चर्य का विषय है। एक तरफ ये कह रही हैं कि विदेश की महिलाओं का कोई अधिकार नहीं है हिंदुस्तान में हस्तक्षेप करने का। दूसरी तरफ कह रही हैं कि हस्तक्षेप इसलिए कर रही हैं क्योंकि पीएम कुछ पत्रकारों से बात नहीं कर रहे हैं। बात करिए नहीं तो वे हस्तक्षेप करेंगी। वैसे इस देश का नैरेटिव दो एक पॉर्न स्टार या दो एक पॉप स्टार से बदलने वाला नहीं है।”
संबित पात्रा ने कहा कि मगर मैं एक बड़ी बात कर रहा हूं कि इस ईकोसिस्टम को समझिए। ये सिर्फ कुछ लोगों ने ट्वीट किया उसका विषय नहीं है। कनाडा के एक सांसद हैं जो कि खालिस्तान के सपोर्टर हैं। उन पर टेरर फंडिंग का आरोप है। रिहाना से उन्होंने ट्वीट कराया। उस ट्वीट को कांग्रेस के लोगों ने रिट्वीट किया।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप बताइए ये मियां खलीफा इतनी बड़ी चीज है कि आप मियां खलीफा से डिक्टेट होंगे। रिहाना तो नशेड़ी पॉप सिंगर है। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी खुद तो पहले जानें फिर दूसरों को जनवा देंगे। राहुल गांधी से इतना मत डराइए । चार दिन बाद राहुल फिर विदेश चले जाएंगे। मियां खलीफ और रिहाना के पास।
#आर_पार
जब BJP के संबित पात्रा ने रिहाना को ‘रिहाना गांधी’ के नाम से संबोधित किया और मांग की कि उसको कांग्रेस की PM उम्मीदवार बनाना चाहिए#Rihanna #FarmersProtest @AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/ZmVGh0xbNn
— News18 India (@News18India) February 3, 2021
संबित पात्रा ने कहा कि कंगना रनौत भारत की हैं तो वे इस मुद्दे पर राय रख सकती हैं। पात्रा ने सुमैया राणा से पूछा कि तब आप कहां गईं थी जब रिहाना का मुस्लिम समुदाय विरोध कर रहा था। रिहाना कृषि विशेषज्ञ हैं जो इस मामले पर बोल रही हैं। आप इस्लाम की जानकार नहीं हो तो मुसलमानों के बारे में मत बोलो, कृषि की जानकार नहीं हो तो फिर भी बोलो। ये दोहरा रवैया क्यों?
संबित पात्रा बोले कि मोदी विरोध करते करते देश विरोधी हो जाएंगे। पहले कह रहे थे बीजेपी के लोगों ने 26 जनवरी को उपद्रव किया अब अगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो क्यों कानूनी मदद के लिए वकील भेज रहे हैं।