कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने जयपुर में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जमा करना शुरू किया है। वहीं न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान बीजेपी के गौरव भाटिया ने कहा कि मंदिर के चंदे का हिसाब तो दिया जाएगा लेकिन भगवान राम के भक्तों को दिया जाएगा। पहले जाकर सोनिया गांधी से हिसाब मांगना जिन्होंने चीन से चंदा लिया। जाकिर नाइक से चंदा लिया उसका हिसाब दोगे क्या?
बता दें कि नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में छात्रों से आर्थिक सहयोग जुटाने लिये ‘एक रूपया राम के नाम’ मुहिम शुरू की है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित कामर्स कॉलेज से इसकी शुरुआत की। कॉलेज में पहले दिन तीन सीलबंद बक्सों में छात्रों से मंदिर निर्माण के लिये राशि एकत्रित की। इस 15 दिवसीय मुहिम के तहत राज्य के सभी कॉलेजों से धन एकत्रित किया जायेगा और एकत्रित राशि को अयोध्या में राम मंदिर प्रशासन को सौंपा जायेगा।
वहीं, टीवी डिबेट में एंकर ने कहा कि वो कह रहे हैं कि कांतिलाल भूरिया के बयान की जांच करा लीजिए। अब कोई बयान देगा सरकारें जांच कराएंगी ये प्रोसीजर होगा। इस पर बीजेपी के गौरव भाटिया ने कहा कि इन्होंने कहा कि कटोरा लेकर घूम रहे हैं और धंधा किया जा रहा है। एक मस्जिद भी बन रही है किसी की औकात या हैसियत है कांग्रेस में कहे कि मस्जिद बनाने के लिए धंधा किया जा रहा है। कटोरा लेकर घूम रहे हैं मुसलमान और जाकर दारू पीते हैं इतनी हैसियत या औकात है।
#आर_पार
चंदे का हिसाब जिसको देना है देंगे, लेकिन मुस्लिम पार्टी काँग्रेस को नहीं देंगे: गौरव भाटिया( बीजेपी) #RamMandirNidhiSamarpan #kantilalbhuria @AMISHDEVGAN @gauravbh pic.twitter.com/JNSNZW51D3— News18 India (@News18India) February 2, 2021
डिबेट में गौरव भाटिया ने वीडियो दिखाकर कहा कि क्या कांग्रेस में आगे बढ़ने के लिए चाटुकार होना जरूरी है। आचार्य प्रमोदी जी वही चमचागिरी कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णनम से कहा कि इतनी चमचागिरी मत कीजिए इतनी तो कोई राहुल और प्रियंका गांधी की भी नहीं करता होगा।
गौरव भाटिया ने कहा कि चमचागिरी में सबसे आगे और नाम है आचार्य। गद्दी नहीं मिली तो क्या हुआ देश और भगवान राम के साथ खड़े होइए। डिबेट में अमीश देवगन ने पूछा कि आपको कांग्रेस के आचार्य चुभ रहे हैं। इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि ये तो मोहम्मद के मसीहा हैं। 55 साल तबाह कर के तबाही नहीं दिखती। ये चमचागिरी है जनाब इसकी कोई दवाई नहीं दिखती।