नए साल 2026 के स्वागत को लेकर दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 31 दिसंबर की रात बड़ी संख्या में लोगों के सड़कों, बाजारों, मॉल और मनोरंजन स्थलों पर जुटने की संभावना को देखते हुए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा और यातायात से जुड़ी कई सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। प्रशासन का साफ संदेश है – जश्न मनाइए, लेकिन नियमों के भीतर और जिम्मेदारी के साथ।
दिल्ली में खास निगरानी
दिल्ली में कनॉट प्लेस और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों ने मॉक ड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया है। 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस क्षेत्र में निजी और सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी निकास द्वार रात 9 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे। वैध पास वाले वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को इनर, मिडल या आउटर सर्किल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
नोएडा में सख्त आदेश
नोएडा जिले में भीड़ नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 163 लागू किया गया है, जो बुधवार और गुरुवार तक प्रभावी रहेगा। बिना अनुमति किसी भी तरह के कार्यक्रम, पार्टी या आयोजन की इजाजत नहीं होगी। प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘नए साल से पहले की आखिरी शाम…’ New Year Google Doodle में दिखी मिडनाइट पार्टी की झलक
इंडिया गेट, मंडी हाउस, पटेल चौक, गोल मार्केट और आसपास के इलाकों में भी जरूरत के अनुसार यातायात प्रतिबंध और रूट डायवर्जन लागू किए जा सकते हैं। पार्किंग केवल चिन्हित स्थानों पर ही मिलेगी, वह भी ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर। अनधिकृत पार्किंग पर वाहन जब्त किए जाएंगे।
गुरुग्राम में रिकॉर्ड तैनाती
गुरुग्राम में 5,400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। MG रोड, साइबर हब, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर-29 और अन्य प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 10 अंतरराज्यीय और 68 विशेष चेकपोस्ट लगाए गए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये जुर्माना और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होगी। पब, बार और होटलों को निर्देश दिया गया है कि नशे में ग्राहकों को गाड़ी नहीं चलाने दें और सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था करें।
यात्रियों के लिए सलाह
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, निर्धारित पार्किंग का ही उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। जश्न की रात एक छोटी-सी लापरवाही न सिर्फ आपकी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा पर भी भारी पड़ सकती है। जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें और नए साल की शुरुआत शांति और खुशी के साथ करें।
