नए साल में मुंबई में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों से 89 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शहर में नए साल के जश्न के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए 17,800 वाहन चालकों से 89.19 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या से बुधवार तड़के तक अभियान चलाया।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने, यातायात में बाधा डालने, बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाने, लालबत्ती पार करने और गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों पर गति सीमा उल्लंघन, बिना सीट बेल्ट पहने चार पहिया वाहन चलाने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए भी जुर्माना लगाया गया।

मुंबई पुलिस ने ई-चालान के जरिए वसूला 89 लाख का जुर्माना

अधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों से ई-चालान के जरिए 89,19,750 रुपये का जुर्माना वसूला। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बांद्रा बैंडस्टैंड और जुहू चौपाटी समेत मुंबई के प्रमुख स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर कड़ी सुरक्षा की गयी थी।

नए साल पर हुड़दंगियों के लिए दिल्ली पुलिस की ‘स्पेशल पार्टी’

दिल्ली पुलिस की नशे में वाहन चलाने वालों को चेतावनी

इससे पहले नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों और हुड़दंगियों को चेतावनी देने के लिए एक मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी। पोस्ट में कहा गया था कि राजधानी के पुलिस गुंडों के लिए ‘सेल ब्लॉक पार्टी’ आयोजित करेंगे। पोस्ट में कहा गया था कि इस पार्टी का ओपनिंग परफॉर्मर ब्रीथलाइजर है जो नशे में वाहन चलाने वालों की पहचान करेगा।

पोस्ट में कहा गया था कि पुलिस जेल में फ्री ट्रांसपोर्टेशन और जेल की कोठरी के रूप में वीआईपी लाउंज उपलब्ध कराएगी। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की थी। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग