Parliament Special Session 2023: पुरानी संसद में कार्यवाही का आज आखिरी दिन था। आजादी और संविधान को अपनाने की गवाह इस इमारत को विदाई देने पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सबके साथ फोटो खिंचाई। इसके बाद तमाम सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद का सेंट्रल हॉल हमें भावुक भी करता है और कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। यहीं 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया। बाद में संविधान ने भी यहीं आकार लिया। PM ने कहा कि आज हम यहां से विदाई लेकर संसद के नए भवन में बैठने वाले हैं और ये बहुत शुभ है कि गणेश चतुर्थी के दिन वहां बैठ रहे हैं। आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर, नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने पुराने संसद भवन को संविधान सदन के नाम से बुलाने का प्रस्ताव रखा। दरअसल, केंद्र सरकार ने नए भवन में काम शुरू करने के लिए संसद का विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया, जिसका उद्घाटन 28 मई 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। कल, सभी सांसद आखिरी बार पुराने भवन में मिले और अपनी यादें साझा कीं। नए भवन में संसद का विशेष सत्र गणेश चतुर्थी के साथ पड़ रहा है, जिसे नई शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है। साथ ही मोदी सरकार ने आज से नए भवन में संसद की कार्यवाही के लिए 19 सितंबर का दिन चुना। नए संसद भवन में आज राज्यसभा और लोकसभा की बैठक होगी।
महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी या एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है। विधेयक में 33 फीसदी कोटा के भीतर एससी, एसटी और एंग्लो-इंडियन के लिए उप-आरक्षण का भी प्रस्ताव है. विधेयक में प्रस्तावित है कि प्रत्येक आम चुनाव के बाद आरक्षित सीटों को रोटेट किया जाना चाहिए।
विशेष सत्र के बीच सोमवार को मोदी कैबिनेट से महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द इसे लोकसभा में पेश कर सकती है। यह पहला मौका नहीं है, जब महिला आरक्षण बिल सदन के पटल पर आएगा।
1996 से 27 साल में कई बार यह अहम मुद्दा संसद में उठ चुका है, लेकिन दोनों सदनों में पास नहीं हो सका. 2010 में तो हंगामे के बीच राज्यसभा में पास भी हो गया था, लेकिन लोकसभा से पारित नहीं हो सका था।
Parliament Special Session LIVE: सेंट्रल हॉल कार्यक्रम के लिए संसद भवन में तैयारी चल रही है
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस देखने को मिली। खड़गे ने कहा कि राज्यों को जीएसटी का पैसा समय पर नहीं मिलता है। इस पर वित्त मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं लेकिन यह व्यापक बयान देना कि सभी पार्टियां ऐसी महिलाओं को चुनती हैं जो प्रभावी नहीं हैं, बिल्कुल अस्वीकार्य है।
लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश हो गया है। कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या बढ़कर 181 हो जाएगी।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पेश कर दिया है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का महिला आरक्षण बिल पर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि बसपा महिला आरक्षण बिल के साथ है लेकिन SC, ST/OBC कोटा सुनिश्चित होना चाहिए। आबादी के हिसाब से 50 प्रतिशत आरक्षण रहे तो अच्छा है। पहले SC, ST और अभी ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उम्मीद है इस बार ये बिल पास होगा। मैं केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे महिला आरक्षण बिल का समर्थन करतीं हूं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को अधिकार और शक्ति देने के लिए भगवान ने मुझे चुना है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं को ताकत मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से अपने पहले संबोधन में कहा कि विज्ञान जगत में चंद्रयान-3 की गगनचुंबी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। उन्होंने कहा कि भारत के नेतृत्व में जी-20 का गरिमामय आयोजन, भारत के लिए यह गर्व का क्षण है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अतीत की कड़वाहट भूल आगे बढ़ें, मेरी तरफ से सबको 'मिच्छामी दुक्कड़म'। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारा व्यवहार तय करेगा कि हम कहां बैठेंगे।
नई संसद में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संविधान सभा के सभी सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी सांसदों के साथ नए संसद भवन जा रहे हैं। पीएम मोदी से पीछे सभी दलों के सांसद चल रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम यहां से विदाई लेकर नए संसद भवन में जा रहे हैं। ये शुभ है कि गणेश चतुर्थी के दिन बैठ रहे हैं। उप राष्ट्रपति जी और लोकसभा अध्यक्ष जी आपने एक प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी गरिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए, इसे पुरानी संसद कहकर न छोड़ दें। इसे संविधान सदन के रूप में जाना जाए, ताकि ये हमारी जीवन प्रेरणा बनी रहे। इसलिए भावी पीढ़ी को ये तोहफा देने का मौका भी हमें नहीं जाने देना चाहिए।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अमृतकाल के 25 सालों में भारत को अब बड़े कैनवास पर काम करना ही होगा। अब हमारे लिए छोटी छोटी चीजों में उलझने का वक्त चला गया है। आज दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करने लग गई है। पीएम मोदी ने कहा कि समय की मांग है कि हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना हम सबका दायित्व है, इसमें दल आड़े नहीं आने चाहिए। जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट के रूप में हमें दुनिया में मैन्युफैक्चर सेक्टर के रूप में जाना होगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के मामले में भारत पांचवे स्थान पर हैं और जल्द ही यह टॉप 3 में शामिल होने वाला है। भारत ने हर सेक्टर में काफी तरक्की की है। आज का भारत नई ऊर्जा से भरा हुआ है।गुलामी की जंजीरों ने युवाओं की एसपीरेशन को दबोचकर रखा हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि आज मिलकर हम जहां पहुंचे हैं, वहां हम रूकना नहीं चाहते हैं। हम नए लक्ष्य को गढ़ना चाहते हैं। हम जो भी रिफॉर्म करें, उसके मूल में इंडियन एसपीरेशन सबसे प्राथमिकता में होना चाहिए। भारत नई चेतना के साथ जाग गया है। 75 साल का हमारे पास अनुभव है, उससे हमने सीखा। हमारे पास एक बहुत बड़ी विरासत है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि संसद का यह भवन काफी भावनाओं से भरा हुआ है। ये हमें भावुक भी करता है और आगे बढ़ान के लिए प्रेरित भी करता है। इसी सदन ने तीन तलाक को लेकर कानून बनाया। हमारा सौभाग्य है कि इसी सदन में अनुच्छेद 370 से मुक्ति पाने का आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर शांति और विकास के रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हुआ है। लाल किले से मैंने कहा था कि यही समय है, सही समय है।
पीएम मोदी ने पुरानी संसद में अपने आखिरी संबोधन की शुरुआत गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं के साथ की। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में हम नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं। ये भवन और उसमें भी यह सेट्रल हॉल एक प्रकार से हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। उन्होंने कहा कि आजादी के पूर्व ये खंड एक प्रकार से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। बाद में यहां संविधान सभा की बैठक शुरू हुई। उसमें गहन चर्चा करके हमारे संविधान ने यहीं पर आकार लिया। यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया। यह सेंट्रल हॉल उस प्रकिया का भी साक्षी है।हमारे राष्ट्रगान और तिरंगे को भी यहीं अपनाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि इस संसद ने कई बदलाव देखे हैं।
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए, बिना किसी मलाल के और बिना कोई शब्द बोले, मुझे कहना होगा कि मैं इस मंच पर खड़ा होकर गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं, जिसने ऐतिहासिक कारवां देखा है। भारत दुनिया की सबसे ऊंची अर्थव्यवस्था होने के बावजूद, हमारी प्रति व्यक्ति जीडीपी विकसित देशों की तुलना में बहुत पीछे है। इस आर्थिक विकास चुनौती से निपटने के लिए विकास समर्थक सरकारी नीतियों, कम मुद्रास्फीति का मार्गदर्शन, ब्याज दरों को कम करने, बेरोजगारी को कम करने, एक कुशल कार्यबल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज से हमारी संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए संसद भवन में होंगी। हम सभी जानते हैं कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा है। उन्होंने कहा कि मैं नए भवन से संसद के दोनों सदनों के कामकाज को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं, जो नए और उभरते भारत का प्रतीक है, जो एक विकसित राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा।
महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में आज ही पेश किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला आरक्षण बिल आज लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे। विधेयक को सदन में पारित कराने के लिए 20 सितंबर को चर्चा होगी। 21 सितंबर को यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
महिला आरक्षण बिल पर टीएमसी का भी बयान सामने आया है। टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि यह चुनाव की मजबूरी है, और कुछ नहीं। चुनाव आ रहे हैं, उन्होंने (केंद्र सरकार) पिछले 9.5 साल में कुछ नहीं किया। क्या वे महिला आरक्षण बिल लाएंगे। हम इसका समर्थन करेंगे, देर आये दुरुस्त आये।
संसद भवन में सभी सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अहीन बेहोश हो गए। हालांकि बाद में उनकी स्थिति सामान्य हो गई और वह फोटो सेशन में शामिल हुए।
Parliament Special Session LIVE: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जब संसद पहुंचीं तो उनसे महिला आरक्षण बिल के बारे में सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ये अपना है।
'भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प' के लिए एक समारोह आज सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।