प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को नये संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल को भी स्थापित किया। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन और पूजा से हुई। पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। उद्घाटन के बाद ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना की गई जिसमें कई धर्मों के गुरुजनों और विद्वानों ने अपने विचार रखे।

‘सर्व धर्म प्रार्थना’ करने वाले धार्मिक नेताओं ने कहा कि यह भारत की विविधता में एकता को दर्शाता है। सर्व-धर्म प्रार्थना में, धार्मिक नेताओं ने विभिन्न भाषाओं में प्रार्थना की।

‘सभी को एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना चाहिए’

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सर्व-धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेने वाले जैन संत आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। राजदंड(सेंगोल) को उचित स्थान मिला है। आज सभी परंपराओं की प्रार्थना हुई है।

इस दौरान हिमालय बौद्ध सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष लामा चोस्फेल जोतपा ने कहा, “आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया है। सभी धर्म के लोगों ने प्रार्थना की। मैंने बौद्ध धर्म की परंपरा की प्रार्थना की। सभी को एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना चाहिए और राजनीति को परे रखना चाहिए।”

पीएम मोदी के पास सभी सद्गुण हैं- अविनाशी मठ के कामची दासर स्वामी

सर्व-धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेने वाली जसबीर कौर ने कहा कि ये नया भवन एक परिवर्तन है और हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है। हम सभी धर्म के लोग सर्व-धर्म प्रार्थना में एक ही चीज कहते हैं कि हमारा भारत एक साथ मिलकर रहे और तरक्की करे। दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन पर अविनाशी मठ के कामची दासर स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी के पास सभी ‘सद्गुण’ हैं।

मोदी जी पहले पीएम हैं जिन्होंने तमिल अधीनम को आमंत्रित किया- मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी

मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा, “मुझे नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। पीएम मोदी हमेशा तमिल संस्कृति और तमिल लोगों के साथ गर्व से खड़े रहे हैं। मोदी जी पहले पीएम हैं जिन्होंने तमिल अधीनम को आमंत्रित किया और संसद में तमिल संस्कृति को गर्व से प्रोत्साहित किया।”

वहीं, सिख गुरु बलबीर सिंह ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि नई संसद का निर्माण किया गया है। मैं खुद को राजनीति से दूर रखता हूं, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि देश के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए।”