New Delhi Railway Station Stampede LIVE Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। रेलवे प्रशासन इस हादसे के बाद अलर्ट है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने से रोका जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने कई लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर इंतजार करते या खड़े होते देखा है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे अन्य यात्रियों को देरी हो रही है। अब किसी को भी बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
एक अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक, हमने हर ट्रेन कोच की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा, किसी भी जरूरत के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम स्टैंडबाय पर रहेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे बैरिकेड्स लगा दिए हैं, गश्त बढ़ा दी है। यात्रियों को गाइड करने के लिए और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों मची? पढ़ने के लिए क्लिक करें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद घटनास्थल पर जांच अधिकारियों की एक टीम पहुंच गई है। सारे जरूरी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि भगदड़ में मारे गए बिहार के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। मामूली रूप से घायल लोगों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी।
बीजेपी ने ऐलान किया है कि उसके कार्यकर्ता भगदड़ के पीड़ितों की पूरी मदद करेंगे, इसके ऊपर पार्टी ने अपने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, “कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी।
लालू यादव ने दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर बयान दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि रेल मंत्री को इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी ही चाहिए। यहां तक बोला दिया गया है कि कुंभ फालतू है, इसका कोई मतलब नहीं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 44 साल से काम करने वाले एक कुली ने बताया है कि उसने खुद 15 शवों को भीड़ से बाहर निकाला। दूसरे कुलियों की मदद लेकर एक ठेले पर कई शवों को रखा गया और फिर अस्पताल भेजा गया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें रेलवे प्रशासन की मिसमैनेजमेंट भी एक कारण है। बताया जा रहा है कि 1500 तो जनरल टिकट बेचे गए हैं। इस बारे में और जानने के लिए नीचे क्लिक करें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से पूरा देश दुखी है, इसे लेकर लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। जनसत्ता ने आपके लिए इस भगदड़ की 10 बड़ी अपडेट तैयार की है, वो जानने के लिए नीचे क्लिक करें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। दावा हुआ प्रयागराज जाने के लिए जिस स्पेशल ट्रेन को 14 प्लेटफॉर्म नंबर पर आना था, बाद में वो 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर आई, इस वजह से भगदड़ जैसे हालात हो गए।
भगदड़ के बाद कई लोग अब अपनी आपबीती बता रहे हैं। कोई कह रहा है कि कुंभ जाने की जिद की वजह से ज्यादा भीड़ हो गई थी, कोई बता रहा है कि लोग सीढ़ियों से सिर्फ गिरते रहे। लोगों की पूरी आपबीती जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
भगदड़ के बाद रेलवे ने अब इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के लिए दो सदस्यों की कमेटी बना दी गई है। अब यह कमेटी जांच करेगी कि आखिर किस वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ।
केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी, वहीं जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें ढ़ाई लाख रुपये दिए जाएंगे। सामान्य घायल लोगों के लिए भी 1 लाख की सहायता का ऐलान हुआ है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद लोगों ने अपनी आपबीती बताना शुरू कर दिया है। एक शख्स का दावा है कि ऐन वक्त पर ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदल दिया गया था, उस वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ।
एलएनजेपी अस्पताल में एक पीड़ित के भाई संजय ने कहा, “हम 12 लोग महाकुंभ जाने के लिए निकले थे। हम प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंचे थे, सिर्फ सीढ़ियों पर थे… मेरी बहन समेत पूरा परिवार भीड़ में फंस गया। आधे घंटे बाद हमें बहन मिली, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी…”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना के बाद सभी स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी की गई। रेल प्रशासन ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार समेत गाजियाबाद और आसपास के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए।
नई दिल्ली स्टेशन पर फिलहाल शांति है और ट्रेनों का आवागमन नियमित रूप से हो रहा है, लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल है। कई यात्रियोें ने भगदड़ की सूचना पर अपनी यात्रा कैंसिल कर दी।
रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा, “…हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन सबकुछ कुछ ही पलों में हुआ, जिससे यह हालात बने। इस घटना की जांच रेलवे करेगा… पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि हादसे की असली वजह क्या थी…”
भारतीय वायु सेना (IAF) के सार्जेंट और चश्मदीद गवाह अजीत ने बताया, “रेलवे स्टेशन पर हमारा एक ट्राई-सर्विस ऑफिस है। जब मैं ड्यूटी खत्म करके लौट रहा था, तो भारी भीड़ के कारण आगे नहीं जा सका… मैंने लोगों को समझाने की कोशिश की और अनाउंसमेंट भी किया कि वे प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ न लगाएं… प्रशासन हादसा रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन कोई सुन नहीं रहा था… मैंने अपने एक दोस्त की मदद से घायलों की भी सहायता की…”
भगदड़ के बाद दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने अस्पतालों में अतिरिक्त मेडिकल टीम तैनात की है। इस बीच रेलवे ने प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाई हैं। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने अलग-अलग अस्पतालों में बड़ी मेडिकल टीम तैनात की है, वहीं रेलवे ने प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाई हैं।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने अस्पताल प्रशासन से कहा है कि अगर किसी पीड़ित परिवार को मदद की जरूरत हो तो हमारे विधायकों को बताएं। 4-5 मरीजों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया था, और इतने ही घायल भर्ती हैं। दो शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 17 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिनकी जान गई है, उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है। यह बेहद दुखद घटना है। हमारे दो विधायक भी यहां मौजूद हैं।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल सूत्रों के मुताबिक 6 शवों को यहां पर पोस्टमॉर्टम होगा। 9 शवों को पोस्टमॉर्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में होगा। दो घायल लोगों की मौत लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में हुई। फिलहाल अन्य घायलों की हालत स्थिर है।
Stampede News LIVE: पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां कई लोग मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।
उन्होंने बताया, “रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई।”
Stampede News LIVE: यात्री प्रमोद चौरसिया ने कहा, “मेरे पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का स्लीपर क्लास का टिकट था, लेकिन कन्फर्म टिकट वाले भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। मेरे एक दोस्त और एक महिला यात्री भीड़ में फंस गए। बहुत ज्यादा धक्का-मुक्की हुई। हम अपने बच्चों के साथ बाहर इंतजार करके सुरक्षित रहने में कामयाब रहे।”
Stampede News LIVE: एक यात्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया, “मैं प्रयागराज जा रहा था लेकिन कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं या रद्द कर दी गई थीं। स्टेशन पर बहुत भीड़ थी। मैंने इस स्टेशन पर पहली बार इतनी भीड़ देखी। मेरे सामने ही छह-सात महिलाओं को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।”
Stampede News LIVE: कई यात्रियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ की वजह से वो कन्फर्म टिकट होने की बावजूद भी अपने कोच में नहीं चढ़ सके। कई यात्रियों ने इस वजह से यात्रा का प्लान कैंसिल कर दिया जबकि कई यात्री रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में आगे की यात्रा का प्लान कर रहे हैं।
Stampede News LIVE: दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने डॉक्टरों और अधिकारियों से बात की है और उचित निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने विभिन्न अस्पतालों में बड़ी मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई है और रेलवे ने प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।
Stampede News LIVE: भगदड़ की वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लेड हार्डिंग अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है।
Stampede News LIVE: दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने कहा – हमें जानकारी मिली है कि दो लोग (घायल) लेडी हार्डिंग पहुंचाए गए हैं, लेकिन मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकती क्योंकि मैं अभी वहां नहीं गई हूं। यह राजनीति का समय नहीं है। दिल्ली सरकार हो या केंद्र सरकार या पुलिस, उन परिवारों की मदद करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
