उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत लगातार बयानों को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को रामनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने इतिहास ज्ञान का भी परिचय दे दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमें 200 साल तक गुलाम बना कर रखा था। रावत यही नहीं रूके, ब्रिटेन की जगह अमेरिका का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका के राज में सूरज डूबता नहीं था। पूरे दुनिया पर उसका राज हुआ करता था। उन्होंने कहा कि अगर देश नरेंद्र मोदी के हाथ में नहीं होता तो बेहाल हो जाता।

मुख्यमंत्री कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से किए गए राशन वितरण का बखान कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह अगर कोई और प्रधानमंत्री होता तो हालात काफी खराब हो जाते। उन्होंने कहा कि हम पर 200  साल तक राज करने वाले अमेरिका में लगभग 2.75 लाख लोगों की मौत हो गयी। हालांकि रावत के भाषण से ये बात भी साफ होता है कि उन्हें मृत्यु और मृत्यु दर के बीच भी अंतर नहीं पता है। इटली को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में नंबर वन देश इटली में 50 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी।

रावत ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की जगह देश किसी और के हाथ में होता तो भारत न जाने किस हालत में पहुंच गया होता। 130 करोड़ की जनसंख्या वाला देश आज भी राहत में है। अन्य देशों की तुलना में भारत में हालत काफी बेहतर है। रावत ने कहा कि हर घर में पर यूनिट 5 किलो राशन दिया गया। 10 थे तो 50 किलो, 20 थे तो क्विंटल राशन दिया। फिर भी जलन होने लगी कि 2 वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल मिला। इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए।

गौरतलब है कि हाल ही में रावत ने देहरादून में बाल आयोग के एक कार्यक्रम में रिप्ड जींस को लेकर विवादित बयान दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि आज कल के युवा घटनों पर फटी पैंट पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं है। उन्होंने अपनी एक हवाई यात्रा का जिक्र करते हुए एक महिला सहयात्री की रिप्ड जींस को लेकर भी टिप्पणी की थी।

बताते चलें कि उस मामले में देश दुनिया में आलोचना के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी। तीरथ ने कहा था कि उन्होने संस्कार, संस्कृति व परिवेश के परिपेक्ष्य में यह बात कही थी। यदि उनकी इस बात से किसी को दुख पहुंचा है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।