प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरकि उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली। मंत्री बनते ही ‘महाराज; विवादों में आ गए। दरअसल शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही उनके फेसबुक अकाउंट को हैकरों ने हैक कर लिया जिसे बाद में रिकवर कर लिया गया।
हैकरों ने भाजपा नेता का अकाउंट हैक कर पुराना वीडियो और कुछ फोटो अपलोड कर दिये। जिसमें वे पीएम और भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की तारीफ कर रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज़ कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। क्राइम ब्रांच के डीएसपी ने बताया, “7-8 जुलाई के बीच उनका अकाउंट अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक किया गया था। उनका फेसबुक अकाउंट उनके आईटी सेल द्वारा चलाया जा रहा था जिसकी जांच जारी है।”
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधिया की टीम के लोगों ने उसे तुरंत ही रिकवर कर लिया था। बताया जा रहा है कि घटना रात के करीब एक बजे की है। शेयर किए गए वीडियो में सिंधिया कांग्रेस की तारीफ कर रहे थे। इन फोटो व वीडीयो के पोस्ट होते ही हडकंप मच गया। सिंधिया के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो वीडियो को रात में ही हटा दिया गया।
वहीं, यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का अकाउंट किसने हैक किया है। एक्सपर्ट की टीम यह पता लगाने में जुटी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रायल का अहम प्रभार दिया गया है। इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार हरदीप पुरी के पास था।
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बड़े फेरबदल के बाद अपना-अपना कार्यभार संभालने वाले कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और देश के लिए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। मंत्रिपरिषद में फेरबदल के एक दिन बाद अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया सहित अन्य नवनियुक्त एवं पदोन्नत मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया।