Neha Murder Case: कर्नाटक में एक दुर्दांत क्राइम ने सियासी पारा हाई कर दिया है और इसको लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल भी देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर चुनाव प्रचार में राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पीएम मोदी (Narendra Modi) भी आज जब कर्नाटक में रैली की तो उन्होंने भी हुबली के नेहा मर्डर केस का उल्लेख किया और राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा दिए हैं।
कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में कांग्रेस पार्टी जिस सोच को बढ़ावा दे रही है वह काफी खतरनाक है। हमारी बेटियों पर हमले हो रहे हैं, सार्वजनिक जगहों पर बम धमाके हो रहे हैं, जो लोग भजन-कीर्तन सुन रहे हैं उन पर हमले हो रहे हैं।
पीएम मोदी ने कर्नाटक की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि ये साधारण घटनाएं नहीं हैं। इसलिए मैं बेंगलुरु और कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि आपको कांग्रेस से सतर्क रहना चाहिए।
लव जिहाद के विरोध प्रदर्शनों को मिलेगी मजबूती
नेहा मर्डर केस की खबरें आने के तुरंत बाद ही मुस्लिम संगठनों ने आरोपी फयाज पर हमला बोला था और प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन अब जब पीएम मोदी ने आक्रामक बयान दिए तो मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया है। इन मुस्लिम संगठनों का कहना है कि उनके इस घटना के जिक्र और बयान से राज्य में ‘लव जिहाद’ को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को और भी बल मिला है।
आखिर क्या है नेह मर्डर केस?
दरअसल, 18 अप्रैल को फैयाज खोंडुनाईक नाम के एक शख्स ने कर्नाटक के हुबली जिले के बीवीबी कॉलेज कैंपस में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हमले के बाद कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने किसी तरह नेहा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
नेहा इस कॉलेज में एमसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और फैयाज नेहा का पूर्व क्लासमेट था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के दौरान पता चला कि फैयाज और नेहा एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
लव जिहाद बता हो रहा विरोध प्रदर्शन
बता दें कि नेहा की हत्या के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) समेत कई संगठनों ने उत्तरी कर्नाटक के कई शहरों और कस्बों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और आरोपी को फांसी देने की मांग कर डाली है। ये सभी संगठन इस मामले को लव जिहाद तक बता रहे हैं। वहीं नेहा की हत्या पर उसे पिता निरंजन हिरेमथ ने भी इस घटना को लव जिहाद बताया है। उनका दावा है कि आरोपी ने उनकी बेटी को फंसाने की योजना बनाई थी और नेहा को धमकी भी दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि इन धमकियों पर हमारी लड़की ने ध्यान नहीं दिया था।
फैयाज के पिता ने मांगी माफी
इस मामले के आरोपी फैयाज के पिता ने हाथ जोड़कर रोते हुए कहा कि फैयाज ने मुझसे कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता है, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था। मैं कर्नाटक के लोगों से मुझे माफ करने का अनुरोध करता हूं। मेरे बेटे ने गलत किया है। उसे देश के कानून द्वारा दंडित किया जाएगा। मैं इसका समर्थन करता हूं। मेरे बेटे ने मुझ पर और मेरे शहर पर कालिख पोत दी है।