जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र अपने फैसले पर अड़ा है और छात्रों की जान जोखिम में डाल रहा है। उपदेश देने के बजाय सरकार को छात्रों की मन की बात सुननी चाहिए। इसके अलावा ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग हुई बैठक के बाद हमने निर्णय लिया है कि परीक्षा की तारीख को लेकर समीक्षा के लिए हम सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे।

JEE-NEET परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।  इन परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने शिक्षा मंत्रालय के बाहर भी प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि सरकार की विफलता की कीमत छात्र-छात्राओं को अपनी सुरक्षा के जरिए नहीं चुकानी चाहिए। सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए। राहुल गांधी ने #SpeakUpForStudentSafety मुहिम भी छेड़ी है।

वहीं, सरकार का मानना है कि इसे लेकर बेवजह राजनीति हो रही है और अधिकांश छात्र और उनके अभिभावक चाहते हैं कि परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजिक हो। लेकिन इसका विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्हें कोविड-19 होने का डर है। परीक्षा का विरोध कर रहे छात्र दल ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने ट्विटर पर कई हैशटैग के साथ परीक्षा आयोजित कराने का विरोध किया है। छात्रों ने काली पट्टी और मुखौटे पहनकर तस्वीर पोस्ट करते हुए महामारी के समय में परीक्षा को स्थगित करने की मांग की।

वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जेईई और नीट को लेकर ‘‘राजनीति’’ कर रही है। साथ ही पार्टी ने दावा किया कि मोदी सरकार विपक्षी पार्टी को छात्रों का भविष्य ‘‘खराब’’ नहीं करने देगी।कोविड-19 महामारी के बढ़ रहे मामलों और कुछ राज्यों में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने जेईई मेन्स और नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी सावधानियों के साथ ये परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

इंजीनियरिंग के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई एक से छह सितंबर के बीच होगी जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की प्लानिंग है।

 

Live Blog

Highlights

    19:02 (IST)28 Aug 2020
    जेईई व एनईईटी परीक्षाएं आयोजित कराने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

    कांग्रेस और उसकी युवा इकाई ने कोरोना वायरस महामारी के बीच जेईई और एनईईटी परीक्षाएं आयोजित कराने का विरोध करते हुए शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) को कोविड-19 महामारी और देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ के कारण स्थगित कर दिया जाए। हालांकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पर्याप्त सावधानी के साथ परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। हरियाणा में, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने करनाल, कैथल, भिवानी और सिरसा सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। भिवानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया और वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिरसा में भी प्रदर्शन करते हुए परीक्षाओं को टालने की मांग की।

    17:45 (IST)28 Aug 2020
    एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

    गुजरात के अहमदाबाद में नीट और जेईई की परीक्षा कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं कर्नाटक के बंगलूरू में कोरोना वायरस महामारी के दौरान नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने और छह महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर एनएसयूआई भूख हड़ताल कर रही है।

    16:50 (IST)28 Aug 2020
    प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

    प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस के बीच नीट और जेईई परीक्षा कराने को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है, JEE & NEET परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है। ये बच्चे देश के भविष्य हैं। छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से।

    15:21 (IST)28 Aug 2020
    किस मुख्य मंत्री ने क्या कहा...

    पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी इसका समर्थन किया और कहा कि सितंबर में कोरोना वायरस के मामले और बढ़ सकते हैं, ऐसी स्थिति में परीक्षाएं कैसे कराई जा सकती हैं? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सवाल किया कि आज कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है और संकट बढ़ गया है तो परीक्षाएं कैसे ली जा सकती हैं? राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी इन परीक्षाओं को स्थगित करने की पैरवी की और केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ न्यायालय का रुख करने के विचार से सहमति जताई।

    14:55 (IST)28 Aug 2020
    नीट और जेईई के परीक्षा को टालने के लिए छह मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

    नीट और जेईई के परीक्षा को टालने के लिए गैर बीजेपी शासित राज्यों के छह मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को इस साल नीट, जेईई परीक्षाएं कराने की अनुमति देने वाले उसके आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया।

    14:28 (IST)28 Aug 2020
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ रही है

    नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ रही है। जेईई औऱ नीट परीक्षा के 25 लाख स्टूडेंट्स में से 16 लाख अभ्यार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। नीट के 16 लाख में से 10 लाख स्टूडेंट्स अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। वहीं जेईई मेन के 8.58 लाख में से 7.5 लाख स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं।

    13:50 (IST)28 Aug 2020
    कांग्रेस समेत सात विपक्षी राज्यों के नेता आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

    जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस समेत सात विपक्षी राज्यों के नेता आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4:30 बजे होगी। जिसमें कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और बाकी सात राज्यों के नेता शामिल होंगे।

    13:18 (IST)28 Aug 2020
    अहमदाबाद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

    गुजरात के अहमदाबाद में नीट और जेईई की परीक्षा कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं कर्नाटक के बंगलूरू में कोरोना वायरस महामारी के दौरान नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने और छह महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर एनएसयूआई भूख हड़ताल कर रही है।

    12:29 (IST)28 Aug 2020
    केंद्र सरकार ने परीक्षा अभी कराने के पीछे यह तर्क दिया

    केंद्र सरकार का तर्क ये भी है कि सितंबर के बाद भारत में त्यौहारों का सीज़न शुरू हो जाएगा। दशहरा, दिवाली, छठ, भैया दूज, क्रिसमस। ये बात खु़द शिक्षा सचिव अमित खरे ने कही। ऐसे में सितंबर के बाद नवंबर 26 तक परीक्षा दोबारा कराने के लिए पूर्वोत्तर भारत में शिक्षकों का मिलना भी मुश्किल होगा। परीक्षा सेंटर के चयन में भी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। बिहार जैसे राज्य में चुनाव की तैयारी के लिए शिक्षकों की आवश्यता होती है और कुछ शिक्षण संस्थाओं को पोलिंग बूथ भी बनाया जाता है।

    12:03 (IST)28 Aug 2020
    आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर ने परीक्षा बाद में कराने की परेशानियों के बारे में बताया

    आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर वी रामुगोपाल राव ने फ़ेसबुक पोस्ट लिख कर जेईई परीक्षा बाद में कराने की परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया है। उनके मुताबिक़ सितंबर में परीक्षा कराने के बाद, जेईई एडवांस की परीक्षा होगी, उसके बाद भी रिजल्ट आने और काउंसिलिंग की प्रक्रिया में डेढ़ से दो महीने का वक़्त और लगेगा। ऐसे में इस साल का सत्र नवंबर के पहले किसी भी सूरत में शुरू नहीं हो सकता। यानी तीन महीने की देरी पहले ही हो चुकी है। अगर इन परीक्षाओं की तारीख़ सितंबर से आगे बढ़ाई गई तो 2021 के पहले सत्र शुरू करना मुमकिन नहीं हो पाएगा। जेईई मेन्स की परीक्षा वैसे भी साल में कई बार होती है। जो छात्र इस बार नहीं दे सकते वो छह महीने बाद परीक्षा दोबारा दे सकते हैं। ऐसे में सत्र भी ख़राब नहीं होगा और जिन छात्रों की तैयारी पूरी है वो एग्ज़ाम में बैठ सकते हैं, उनका साल भी बर्बाद नहीं होगा।

    11:36 (IST)28 Aug 2020
    शास्त्री भवन और नार्थ ब्लाक में बैठे लोगों को सिर्फ दिल्ली दिखता है

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि परीक्षा को टालना चाहिए, ऐसे समय में परीक्षा कराना सही नहीं है। सिब्बल ने कहा कि फिलहाल पोस्टपोन करिए क्योंकि कोरोना फैला हुआ है, बच्चों को संक्रमण हुआ तो कौन जिम्मेदारी लेगा। कई जगहों पे तो आने जाने का कोई ज़रिया नहीं है। यही नहीं, देश मे कई जगहों पर बाढ़ आई हुई है। ये जो लोग शास्त्री भवन और नार्थ ब्लाक में बैठे हुए हैं, इनको बस दिल्ली दिखाई देती है, इन्हें क्या पता बाकी देश में क्या हो रहा है।

    10:53 (IST)28 Aug 2020
    परीक्षा टालने के लिए हेमनत सोरेन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा

    NEET/JEE की परीक्षा को टालने के लिए झारखंड के सीएम हेमनत सोरेन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों और लोकहित में परीक्षा को कुछ दिन के लिए टाला जा सकता है। कई राज्यों के सीएम और अनेक नेता भी इस मामले में पत्र लिख चुके हैं।

    10:31 (IST)28 Aug 2020
    सुब्रमण्यम स्वामी ने छात्रों की तुलना द्रौपदी और मुख्यमंत्रियों की तुलना कृष्ण की

    इन परीक्षाओं का विरोध कर रहे बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने छात्रों की तुलना द्रौपदी और मुख्यमंत्रियों की तुलना कृष्ण की है और खुद को विदुर बताया है। स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि आज नीट और जेईई परीक्षा के मामले में, क्या छात्रों को द्रौपदी जैसे अपमानित किया जा रहा है? सीएम कृष्ण की भूमिका निभा सकते हैं। एक छात्र के रूप में और फिर 60 सालों तक प्रोफेसर के तौर पर मेरा अनुभव बताते है कि कुछ गलत होने वाला है। मुझे विदुर जैसा महसूस होता है।

    10:13 (IST)28 Aug 2020
    कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार से संबंधित दफ्तरों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना देंगे

    प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार से संबंधित दफ्तरों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना देंगे। कांग्रेस का मानना है कि कोरोना संकट के बीच इन परीक्षाओं का आयोजन कराने का फैसला तानाशाहीपूर्ण है और इससे बच्चों की सेहत को खतरा पैदा होगा। दिल्ली में सुबह 11 बजे शास्त्री भवन पर प्रदर्शन होगा।

    09:37 (IST)28 Aug 2020
    कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी

    नीट और जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने सुबह 11 बजे से प्रदर्शन शुरू करेगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सुबह 10 बजे से वीडियो, पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया जाएगा।

    09:03 (IST)28 Aug 2020
    छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाए लेकिन कांग्रेस राजनीति नहीं छोड़ेगी

    भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस मानती है कि भले ही छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाए लेकिन वह राजनीति करने का कोई मौका न चूके। 85 फीसद से अधिक जेईई और नीट के उम्मीदवारों इससे सहमत नहीं है और उन्होंने प्रवेश पत्र डानलोड कर लिया है। मोदी सरकार कांग्रेस को अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए छात्रों का भविष्य खराब नहीं करने देगी।’’ 

    08:24 (IST)28 Aug 2020
    80 फीसदी स्‍टूडेंट डाउनलोड कर चुके एडमिट कार्ड, राजनीतिक दल बेवजह राजनीति न करें

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हम छात्रों का एकेडमिक वर्ष खराब नहीं कर सकते। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर बेवजह विरोध और राजनीति नहीं करने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने बताया कि 80 फीसदी स्‍टूडेंट JEE-NEET परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं।

    08:00 (IST)28 Aug 2020
    ऑनलाइन याचिका की शुरू, 1.20 लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए

    परीक्षा के विरोध एक ऑनलाइन याचिका भी शुरू की गई है। देश में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में NEET/JEE का विरोध करते हुए एक ऑनलाइन याचिका शुरू की गई है जिसमें जिस पर 1.20 लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

    07:24 (IST)28 Aug 2020
    छात्रों ने काली पट्टी और मुखौटे पहनकर विरोध किया

    वाम दल से संबद्ध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) नेट्विटर पर कई हैशटैग के साथ परीक्षा आयोजित कराने का विरोध किया है। छात्रों ने काली पट्टी और मुखौटे पहनकर तस्वीर पोस्ट करते हुए महामारी के समय में परीक्षा को स्थगित करने की मांग की।

    06:17 (IST)28 Aug 2020
    परीक्षा स्थगित करने को लेकर ऑनलाइन याचिका भी शुरू की गई

    देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के बीच केंद्र से दोनों परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह करने के लिए बुधवार को एक ऑनलाइन याचिका भी शुरू की गई , जिस पर 1.20 लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। एक छात्र ने कहा, “लाखों छात्र जेईई और नीट की परीक्षा देंगे। मेरी मां की प्रतिरक्षण क्षमता काफी कमजोर है और यदि मैं संक्रमित हो जाता हूं तो मेरी और मेरे परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा। यह देखा गया है कि परीक्षा के दौरान निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।” नीट परीक्षा देने के लिए तैयार छात्र दानिश कहते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र पटना में दिया गया है जहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

    05:06 (IST)28 Aug 2020
    जेईई, नीट अभ्यर्थियों को कोविड-19 संक्रमण, परीक्षा केंद्र तक परिवहन का अभाव और बाढ़ का सता रहा डर

    जेईई और नीट परीक्षाएं देने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 होने का डर, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधाओं का अभाव, परीक्षा भवन में मास्क और दस्ताने पहन कर उत्तर पुस्तिका पर लिखने में होने वाली समस्या का डर सता रहा है। वाम दल से संबद्ध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर कई हैशटैग के साथ परीक्षा आयोजित कराने का विरोध किया। छात्रों ने काली पट्टी और मुखौटे पहनकर तस्वीर पोस्ट करते हुए महामारी के समय में परीक्षा को स्थगित करने की मांग की।

    03:33 (IST)28 Aug 2020
    नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है

    भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस मानती है कि भले ही छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाए लेकिन वह राजनीति करने का कोई मौका न चूके। 85 फीसद से अधिक जेईई और नीट के उम्मीदवारों इससे सहमत नहीं है और उन्होंने प्रवेश पत्र डानलोड कर लिया है। मोदी सरकार कांग्रेस को अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए छात्रों का भविष्य खराब नहीं करने देगी।’’ इंजीनियरिंग के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई एक से छह सितंबर के बीच होगी जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की योजना है । नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जेईई मेन के लिये करीब 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था ।

    02:10 (IST)28 Aug 2020
    जेईई मेन्स परीक्षा मूल रूप से 7-11 अप्रैल को आयोजित होनी थी

    इंजीनियरिंग के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई एक से छह सितंबर के बीच होगी जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की योजना है । नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जेईई मेन्य के लिये करीब 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था । कोरोना वायरस के कारण ये परीक्षाएं पहले ही दो बार टाली जा चुकी हैं । जेईई मेन्स परीक्षा मूल रूप से 7-11 अप्रैल को आयोजित होनी थी लेकिन इसे 18-23 जुलाई के लिये टाल दिया गया । नीट परीक्षा मूल रूप से 3 मई को आयोजित होनी थी लेकिन इसे 26 जुलाई के लिये टाल दिया गया था। इन परीक्षाओं को एक बार फिर सितंबर के लिये टाल दिया गया ।

    00:19 (IST)28 Aug 2020
    छात्र हर हाल में जेईई, नीट परीक्षा चाहते हैं, 17 लाख से अधिक प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए : निशंक

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई और नीट परीक्षा के लिये अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है और इससे स्पष्ट होता है कि छात्र हर हाल में परीक्षा चाहते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर नीट और जेईई मेन्स परीक्षा को स्थगित करने की कुछ वर्गो द्वारा मांग की जा रही है।

    23:22 (IST)27 Aug 2020
    कोरोना संकट के समय नीट और जेईई की परीक्षाएं कराना ‘असंवेदनशील’ फैसला : वाम दल

    देश के प्रमुख वामपंथी दलों ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में दखिले से जुड़ी नीट एवं जेईई की परीक्षाएं कोरोना वायरस संकट के बीच कराने के फैसले को ‘असंवेदनशील’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि छात्रों की सेहत से जुड़ी चिंताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘जब संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और मौतें हो रही हैं तो ऐसे समय पर नीट-जेईई की परीक्षाएं कराने से बच्चों की सेहत को खतरा पैदा होगा। इन परीक्षाओं का कार्यक्रम फिर से और इस तरह से निर्धारित किया जाए कि शैक्षणिक वर्ष भी बर्बाद नहीं हो।’’

    22:59 (IST)27 Aug 2020
    छात्र चाहते है कि जेईई मेन्स, नीट परीक्षा आयोजित हो : निशंक

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई और नीट परीक्षा के लिये अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है और इससे स्पष्ट होता है कि छात्र हर हाल में परीक्षा चाहते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर नीट और जेईई मेन्स परीक्षा को स्थगित करने की कुछ वर्गो द्वारा मांग की जा रही है।

    22:19 (IST)27 Aug 2020
    दो बार टाली जा चुकी है परीक्षा

    कोरोना वायरस के कारण ये परीक्षाएं पहले ही दो बार टाली जा चुकी हैं । जेईई मेन्स परीक्षा मूल रूप से 7-11 अप्रैल को आयोजित होनी थी लेकिन इसे 18-23 जुलाई के लिये टाल दिया गया । नीट परीक्षा मूल रूप से 3 मई को आयोजित होनी थी लेकिन इसे 26 जुलाई के लिये टाल दिया गया था। इन परीक्षाओं को एक बार फिर सितंबर के लिये टाल दिया गया ।

    21:57 (IST)27 Aug 2020
    6 सितंबर को होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)

    इंजीनियरिंग के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई एक से छह सितंबर के बीच होगी जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की योजना है । नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जेईई मेन्य के लिये करीब 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था ।

    21:09 (IST)27 Aug 2020
    इन परीक्षाओं को चुनौती के तौर पर लें छात्रः आईआईटी खड़गपुर निदेशक

    आईआईटी खडगपुर के निदेशक वीरेंद्र तिवारी ने कहा है कि मैं विद्यार्थियों का आह्वान करता हूं कि वे इसे चुनौती के तौर पर लें और पूरी दुनिया को अपनी साहस एवं गंभीरता दिखाएं।’’ उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता पाने में परीक्षा की वैश्विक प्रतिष्ठा है और इसे दुनिया की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

    20:38 (IST)27 Aug 2020
    जेईई और नीट परीक्षा में देरी से ‘शून्य सत्र’ होने का खतरा : आईआईटी प्रमुख

    कई आईआईटी संस्थानों के निदेशकों ने कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट एवं जेईई परीक्षा में और देरी से ‘शून्य शैक्षणिक सत्र’ का खतरा है। वहीं, परीक्षा के स्थान पर अपनाए जाने वाले किसी भी त्वरित विकल्प से शिक्षा की गुणवत्ता कम होगी एवं इसका नकारात्मक असर होगा। कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से दोनों परीक्षाओं को स्थगित करने की तेज होती मांग के बीच आईआईटी के निदेशकों ने विद्यार्थियों से परीक्षा कराने वाली संस्था पर भरोसा रखने की अपील की।

    20:06 (IST)27 Aug 2020
    NEET और JEE जैसी व्यावसायिक परीक्षाएं ऑनलाइन की जा सकती हैंः अमरिंदर सिंह

    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, NEET और JEE जैसी व्यावसायिक परीक्षाएं ऑनलाइन की जा सकती हैं और मुझे लगता है कि भारत सरकार को सहमत होना चाहिए। यह अतीत में हुआ है और यह दुनिया भर में हो रहा है, यहां क्यों नहीं हो सकता है? ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उनसे कोरोना की स्थिति और राज्य के कई हिस्सों के बाढ़ की चपेट में होने की वजह से NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया।

    19:30 (IST)27 Aug 2020
    सितंबर में परीक्षा कराने का फैसला एक रात में नहीं लिया गयाः दास

    आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) के सदस्य एवं आईआईटी रोपड़ के निदेशक सरित कुमार दास ने कहा कि सितंबर में परीक्षा कराने का फैसला एक रात में नहीं लिया गया बल्कि सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर किया गया। दास ने कहा कि जनता को महामारी के बीच परीक्षा कराने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी नहीं है। विशेषज्ञों ने सितंबर में उचित सुरक्षा, स्वास्थ्य उपाय के साथ परीक्षा कराने का तकनीकी फैसला लिया और सरकार ने उसका समर्थन किया।

    18:56 (IST)27 Aug 2020
    नीट और जी परीक्षाएं योजना के अनुसार सितंबर में होनी ही चाहिए: जेएनयू कुलपति

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि नीट और जी की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होनी ही चाहिए क्योंकि उनको टाले जाने से विद्यार्थियों के बीच ‘चिंता और’ बढ़ेगी। उनका बयान कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इन दो अहम परीक्षाओं के स्थगन की तेज होती मांगों के बीच आया है।

    18:29 (IST)27 Aug 2020
    अभिभावक चाहते हैं बच्चों का साल बर्बाद ना हो, नीट/जेईई पर बोले शिक्षा मंत्री

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश के तमाम छात्रों और अभिभावकों का लगातार ये दबाव और आग्रह रहा कि छात्र कब तक पढ़ता रहेगा और इसका एक वर्ष बर्बाद नहीं होना चाहिए।

    17:44 (IST)27 Aug 2020
    छात्रों की पसंद के परीक्षा केंद्र आवंटित किएः शिक्षा मंत्री निशंक

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि JEE परीक्षा केंद्रों को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है जबकि छात्रों की सुविधा के लिए 2,546 से 3,842 NEET केंद्र हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र भी आवंटित किए गए हैं।

    16:59 (IST)27 Aug 2020
    करीब 17 लाख छात्रों ने डाउनलोड किए एडमिट कार्ड

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 9,94,198 छात्रों ने NEET 2020 के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं। वहीं, 7,49,408 छात्रों ने जेईई मेन 2020 के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं, जिनकी कुल संख्या 17 लाख से अधिक है।

    16:24 (IST)27 Aug 2020
    अखिलेश का खुला पत्र : 'जान के बदले एग्जाम, नहीं चलेगा'

    समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भाजपा की ओर से यह तर्कहीन बात फैलायी जा रही है कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से जारी परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन में तथा परीक्षाओं व भाजपा के ख़िलाफ़ खुले पत्र में कहा गया, ''भाजपा की तरफ से ये हास्यास्पद और तर्कहीन बात फैलायी जा रही है कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते?''

    15:34 (IST)27 Aug 2020
    ओडिशा सीएम ने फोन पर पीएम मोदी से बात की, जानिए क्या कहा

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात कर राज्य में कोविड-19 और बाढ़ से उत्पन्न हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान पटनायक ने कहा कि ओडिशा महामारी के साथ-साथ बाढ़ की भी चपेट में हैं और परीक्षाओं के दौरान छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार को निशंक को लिखे अपने पत्र में केन्द्र से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) और नीट टालने के लिये कदम उठाने का अनुरोध किया था क्योंकि 'महामारी के बीच परीक्षा केंन्द्र में जाकर इम्तिहान देना छात्रों के लिये असुरक्षित होगा।'

    15:09 (IST)27 Aug 2020
    शिक्षा मंत्री ने उर्दू वेबिनार उद्घाटन किया

    दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से उर्दू वेबिनार 'इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के युग में उर्दू लेखकों की जिम्मेदारियां का उद्घाटन किया।

    14:31 (IST)27 Aug 2020
    शिक्षा मंत्री थोड़ी देर में जारी करेंगे वीडियो

    शिक्षा मंत्री आज दोपहर 3 बजे के आसपास JEE और NEET परीक्षा विवाद पर एक वीडियो बयान जारी करेंगे। वीडियो में उन राज्य सरकारों को जवाब देने की संभावना हैं जो सितंबर में NEET और JEE परीक्षा का विरोध कर रहे हैं।