भारत और पाकिस्तान के बीच 15 जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की बातचीत टल गई है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने गुरुवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों पक्ष मर्जी से बातचीत की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए रजामंद हुए हैं। निकट भविष्य में जल्द ही दोबारा से बातचीत शुरू की जाएगी। भारत ने पाकिस्तान द्वारा इस मामले में उठाए गए कदम की भी सराहना की।
उधर, पाकिस्तान ने कहा है कि जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की गिरफ्तारी के बारे में उसे पता नहीं है। बता दें कि इससे पहले, पाक मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि पाकिस्तान ने पठानकोट हमले के मद्देनजर भारत की ओर से मुहैया कराए गए सुरागों पर कार्रवाई करते हुए मसूद अजहर और कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया था। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खुलीउल्लाह ने अजहर की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”’मुझे इस तरह की गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है। मेरे पास पीएमओ की ओर से जारी बयान के अलावा और कोई जानकारी नहीं है।”
बता दें कि पाक पीएम नवाज शरीफ ने बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। इसके बाद, पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया था, ”जैश से जुड़े कई लोगों को पठानकोट हमलों के सिलसिले में पकड़ा गया है और इसके कुछ दफ्तरों को भी सील कर दिया गया है।” वहीं, गुरुवार रात भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा था कि उन्होंने अजहर की गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर को पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड है। पठानकोट पर हमले के दौरान वह आतंकियों को निर्देश दे रहा था।
read also:
PATHANKOT ATTACK: पाकिस्तान ने लिया एक्शन, जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर समेत कई हिरासत में