प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी बिहार भी आ रहे हैं और वह किसान सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का आज यानी 24 फरवरी को भागलपुर दौरा है और इसे चुनावी नजर से भी देखा जा रहा है। दरअसल बिहार में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम मोदी का विमान पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा और उसके बाद वह भागलपुर के लिए रवाना होंगे।
किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसका फायदा 9 करोड़ से अधिक किसानों को होगा। इसमें बिहार के भी 80 लाख किसान शामिल हैं। पीएम मोदी जिस जनसभा को संबोधित करेंगे, उसमें करीब 40,000 से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
NDA दिखाएगा अपनी ताकत
पीएम मोदी के दौरे से एनडीए अपनी ताकत भी दिखाएगा। इस दौरे की तैयारी एनडीए के सभी नेता मिलकर कर रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले एनडीए की टीम ने पूर्णिया में बैठक की। इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मंगल पांडे, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा, नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
दिल्ली में आज विधानसभा का पहला सत्र, CAG रिपोर्ट होगी पेश; हंगामे के पूरे आसार
नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा NDA
बिहार में एनडीए के पांचो घटक दल एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे महागठबंधन को मुश्किल भी पैदा होगी। महागठबंधन में चुनावी तैयारी में जुड़ा हुआ है। बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।
तेजस्वी ने साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ”अब इस साल बिहार में चुनाव होंगे। मैंने कहा था कि दिल्ली चुनाव के बाद सभी लोग बिहार कूच करेंगे। लेकिन बिहार ने उन्हें 20 साल तक डबल इंजन की सरकार चलाने का मौका दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 साल से केंद्र में हैं। नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं। प्रति व्यक्ति साक्षरता के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। बेरोजगारी, पलायन, गरीबी में बिहार नंबर वन है। लेकिन जब वह आते हैं तो झूठे वादे करते हैं, बिहार की जनता को धोखा देते हैं। वह कहते थे कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, बजट में बिहार को धोखा दिया गया है।”
बिहार के बाद पीएम मोदी का असम दौरा
बिहार के बाद पीएम मोदी असम रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी असम में सांस्कृतिक कार्यक्रम झुमोर बिनंदिनी में शामिल होंगे। यह असम का पारंपरिक फोक डांस है। इस कार्यक्रम में 8000 से अधिक कलाकार हिस्सा लेंगे। दरअसल कार्यक्रम असम की टी इंडस्ट्री के 200 साल पूरे होने पर किया जा रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी 25 फरवरी को गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे।