मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव पार्टी के संगठनात्मक कार्यों की अहम जिम्मेदारी संभालते हैं। उन्हें आपने अक्सर पार्टी की बातों को मीडिया के सामने रखते देखा होगा। पार्टी के लिए भूपेंद्र यादव की अहमियत इसी बात से समझ लीजिए कि ग्लासगो में सीओपी 26 शिखर सम्मेलन में गए भूपेंद्र यादव को पार्टी की कार्यकारिणी बैठक के लिए समिट छोड़कर दिल्ली आना पड़ा और पार्टी की बैठक के बाद वापस यूके रवाना होना पड़ा।

बता दें कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सीओपी 26 में भाग लेने ग्लासगो गए थे। इस बीच दिल्ली में होने वाली भाजपा की कार्यकारिणी बैठक के लिए वो समिट को बीच में ही छोड़कर शुक्रवार रात दिल्ली पहुंचे। उन्होंने रविवार को पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लिया और सोमवार को वापस ग्लासगो के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि ग्लासगो जलवायु सम्मेलन के पहले सप्ताह के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई प्रगति के बाद सोमवार को एक बार फिर से बैठक होगी और प्रमुख बिंदुओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में पीएम मोदी की बातों को मीडिया के सामने रखा: गौरतलब है कि अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी ने भूपेंद्र यादव को संगठनात्मक स्तर पर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं भाजपा के महामंथन को लेकर भूपेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बैठक में अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आम आदमी के लिए भरोसे का पुल बनने को कहा है।

मीटिंग में पीएम मोदी द्वारा कही बातों को मीडिया के सामने रखते हुए उन्होंने कहा, “सभी प्रदेश अध्यक्षों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने बहुत भरोसे के साथ विषय रखा है। प्रधानमंत्री ने पार्टी के इतिहास को रेखांकित किया और कहा कि केंद्र में भाजपा ने जो स्थान प्राप्त किया है, उसके पीछे का कारण है शुरुआत से लेकर अबतक पार्टी का सामान्य व्यक्ति से बना जुड़ाव है।

उन्होंने बताया, “प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि भाजपा किसी एक परिवार पर आधारित पार्टी नहीं है। जिन मूल्यों को लेकर भाजपा चली है, उसमें सेवा, संकल्प और समर्पण जुड़ा है ना कि किसी एक परिवार के साथ जुड़कर चली है। हम अपनी कड़ी मेहनत और परंपराओं को आगे बढ़ाने के चलते परिश्रम से आगे बढ़े हैं।” बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोरोना वायरस के चलते 2019 के बाद हुई है।