बेंगलुरु में जहां विपक्षी दलों की बैठक हुई, वहीं दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के दलों की बैठक हुई। एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल हुए। एनडीए की बैठक में कई नए दलों ने भी हिस्सा लिया वहीं पुराने दलों की भी वापसी हुई। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं। बैठक में चिराग पासवान भी शामिल हुए। वहीं पीएम मोदी से जब चिराग पासवान ने मुलाकात की, तो सबसे पहले उन्होंने पीएम के पैर छुए।
चिराग पासवान ने पीएम मोदी के छुए पैर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। चिराग पासवान भी पीएम मोदी से मिलते हैं। जैसे ही पीएम मोदी, चिराग पासवान से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं, तुरंत चिराग पासवान पीएम मोदी के पैर छूते हैं। इसके बाद पीएम मोदी भी चिराग पासवान को अपने गले लगाते हैं।
चिराग पासवान खुद को बता चुके हैं मोदी का हनुमान
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि चिराग पासवान ने 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से अलग होकर अकेले दम पर बिहार में चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताया था। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना नहीं साधा था। लेकिन उनके निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे।
पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना
बैठक के बाद पीएम मोदी ने संबोधन भी दिया। पीएम मोदी ने कहा, “1998 में NDA का गठन हुआ था, लेकिन सिर्फ सरकारें बनाना और सत्ता हासिल करना NDA का लक्ष्य नहीं था। NDA किसी के विरोध में नहीं बना था, NDA किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था। NDA का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो वो गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की। हमने कभी जनादेश का अपमान नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने सरकारों का विरोध करने के लिए कभी भी विदेशी मदद नहीं मांगी। हम विपक्ष में रहे लेकिन देश के विकास में न रोड़े अटकाए और न ही रूकावट बने।