देश में कोरोना वायरस से बने हालातों में सुधार की स्थिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से गृह मंत्रालय में बैठक करते हुए देखे जा रहे हैं। बता दें कि इस लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा। दरअसल 20 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कार्यालय में काफी समय बिताया और कई बैठकों के अलावा कई मंत्रियों से मुलाकात की।
अमित शाह की इस सक्रियता के चलते गृह मंत्रालय में एक बार फिर से काफी चहल कदमी देखने को मिली। इस दौरान वो अधिकारियों संग कई मीटिंग में शामिल हुए। इसमें गोवा से संबंधित एक मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
बता दें कि गोवा से जुड़े एक मामले के अलावा कई कैबिनेट मंत्री बुधवार को अमित शाह से गृह मंत्रालय में मिलने पहुंचे। इनमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, संसदीय कार्य और कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी और कानून मंत्री किरेन रिजिजू शामिल थे। वहीं जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर दोपहर तक दिल्ली भाजपा के नेताओं ने भी शाह से मुलाकात की।
गौरतलब है कि मंत्रालय और राजनीतिक कार्य दोनों को संभालते हुए अमित शाह बड़े पैमाने पर नॉर्थ ब्लॉक में बैठक कर रहे हैं। गौरतलब है कि महामारी के सुधरते हालात के बीच उन्होंने मंत्रालय में अधिक समय बिताना शुरू कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुख्यालय में बुधवार को दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इसमें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद रमेश बिधूड़ी, विधायक राम बीर बिधूड़ी और नेता मनिंदर सिंह सिरसा मौजूद थे। हालांकि भाजपा नेताओं ने इसे नियमित बैठक बताया।
वहीं मंगलवार को अमित शाह ने बिजली मंत्री आर.के. सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ एक बैठक की थी और देश भर में चल रहे कोयले और बिजली की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी।
